Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Actress Kangana Ranaut Birthday: जन्‍मदिन मनाने हिमाचल पहुंची कंगना रनौत, परिवार संग माता बगलामुखी देवी के किए दर्शन

    Actress Kangana Ranaut Birthday बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत जन्‍मदिन मनाने हिमाचल पहुंची हैं। कांगड़ा स्थित मां बगलामुखी जी के दरबार पहुंचकर उनके पावन दर्शन किए और अपनी दीर्घायु के लिए महायज्ञ किया। कंगना अपनी बेबाकी अंदाज से जानी जाती हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री को बचपन से ही अभिनय करने का शौक था। कंगना हिमाचल प्रदेश के मनाली में ही जन्‍मी हैं।

    By Himani Sharma Edited By: Himani Sharma Updated: Sat, 23 Mar 2024 03:21 PM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल के कांगड़ा पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत

    डिजिटल डेस्‍क, कांगड़ा। Actress Kangana Ranaut Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पहुंची हैं। अभिनेत्री ने यहां प्राचीन मंदिर माता श्री बगलामुखी देवी का आर्शीवाद लिया। कंगना अपने जन्‍मदिन के मौके पर अपने परिवार के साथ यहां पहुंची। मां बगलामुखी जी के दरबार पहुंचकर उनके पावन दर्शन किए और अपनी दीर्घायु के लिए महायज्ञ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    37वां जन्‍मदिन मना रही अभिनेत्री

    बता दें बॉलीवुड अभिनेत्री आज 37वां जन्‍मदिन मना रही हैं। कंगना अपने बेबाक अंदाज से जानी जाती हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री को बचपन से ही अभिनय करने का शौक था। इसके साथ ही उन्‍होंने अपना ये पैशन आगे भी जारी रखा। अपनी अदायगी से अभिनेत्री लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ चुकी हैं। रनौत ने फैशन, बुलेट रानी, क्‍वीन और मणिकर्णिका जैसी सुपरहिट फिल्‍में दी हैं। कंगना ने अपने दम से बॉलीवुड में क्‍वीन की जगह बनाई है।

    अभिनय की दुनिया में बनाया अलग मुकाम

    हिमाचल प्रदेश के मनाली में जन्‍मी कंगना रनौत के परिवार में से कोई भी एक्‍टिंग की दुनिया में नहीं गया है। उनकी मां टीचर थीं, वहीं उनके पिता बिजनेसमैन हैं। बड़े ही सीधे-साधे घर से ताल्‍लुक रखने वाली कंगना ने अभिनय की दुनिया में एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है। देश में चल रहे मुद्दों पर भी कंगना समय-समय पर अपनी राय देती रहती हैं।

    यह भी पढ़ें: एक 'स्विच ऑफ फोन' से Kangana Ranaut की सेकंडों में बदली पूरी जिंदगी, इस एक्ट्रेस के चलते बनीं सिनेमा की 'क्वीन'

    तेजस में दिखाया दमदार एक्‍शन

    बॉलीवुड अदाकारा ने हाल ही में तेजस मूवी में दमदार एक्‍शन किया है, लेकिन इस मूवी को ज्‍यादा लाइमलाइट नहीं मिली। फिल्‍म में कंगना के एक्‍शन को देख हर कोई दंग रह गया था। हालांकि फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की थी। क्रिटिक्‍स ने इसे बेहद खराब रिव्‍यूज दिए थे। 

    यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने देश का नाम बदलने पर दिया अपना रिएक्शन, लिखा- 'एक गुलाम नाम से मुक्त हो गए'