Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का राष्‍ट्रीय फ‍िल्‍म पुरस्‍कार मिलने पर माता-पिता बोले, बेटी पर नाज

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 23 Mar 2021 11:51 AM (IST)

    Kangana Ranaut बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। मंडी जिले के भांबला गांव से संबंध रखने वाली कंगना की उपलब्धि पर माता आशा व पिता अमरदीप सिंह रनौत को गर्व है।

    Hero Image
    हिमाचल की बेटी कंगना रनौत ने फिर अभिनय में प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

    मंडी, जागरण संवाददाता। Kangana Ranaut, हिमाचल की बेटी कंगना रनौत ने फिर अभिनय में प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। मंडी जिले के भांबला गांव से संबंध रखने वाली कंगना की उपलब्धि पर माता आशा व पिता अमरदीप सिंह रनौत को गर्व है। पिता ने कहा कि उन्हें बेटी पर नाज है। कंगना ने चौथी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में अभिनेत्री कंगना को मणिकर्णिका व पंगा फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा की गई है। उन्हें यह सम्मान मई में दिल्ली में होने वाले समारोह में राष्ट्रपति देंगे। 17 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखने वाली कंगना सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक है। राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर कंगना के घर में जश्न का माहौल है।

    चौथी बार मिला पुरस्कार

    मंडी की बेटी कंगना अपनी प्रतिभा के दम पर अब तक चार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत कर बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा का डंका बजा चुकी हैं। 2008 में कंगना को फैशन फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला थ।, 2014 में क्वीन व 2015 में तनु वेड्स मनु फिल्म के लिए वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुनी गई थी।