JP Nadda Himachal Visit: मोदी के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा, बोले- दशहरा के दिन जश्न मनाएगा बिलासपुर
JP Nadda Himachal Visit पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर दौरे व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ह ...और पढ़ें

बिलासपुर, जागरण संवाददाता। JP Nadda Himachal Visit, पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर दौरे व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल दौरे पर हैं। जेपी नड्डा ने बिलासपुर जिला भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं और पिछले 08 सालों में कई बड़े प्रोजेक्ट हिमाचल को दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विजय दशमी के दिन जहां सारा देश दशहरा का उत्सव मनाएगा, उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर को एम्स व हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज की सौगात देंगे, जो पूरे प्रदेश के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है। वहीं अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी की रैली को ऐतिहासिक बताते हुए प्रदेश की जनता द्वारा उनका बेसब्री से इंतजार करने की बात कही है।
नड्डा का जोरदार स्वागत
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ऊना फिर हमीरपुर जिला भाजपा की बैठक के बाद आज बिलासपुर जिला भाजपा की बैठक ली। वहीं बैठक हाल में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत किया, भाजपा नेताओं ने जेपी नड्डा, सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व सौदन सिंह का पहाड़ी टोपी व शॉल पहनाकर स्वागत किया।
एसपीजी ने डाला डेरा, हेलीकाप्टर की ट्रायल उड़ान व लैंडिंग
एसपीजी के हेलीकाप्टर ने सोमवार को लुहणू मैदान में कई ट्रायल किए। तीन अलग अलग हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतरे और उसके बाद वापस दिल्ली के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी पांच अक्टूबर को एम्स के उद्घाटन के बाद लुहणू मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।