JP Nadda: खुली जीप में सवार हुए जेपी नड्डा, एयरपोर्ट पर इन नेताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत, देखिए वीडियो
JP Nadda Himachal Visit भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पंच परमेश्वर सम्मेलन को संबोधित करने के लिए गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां मंत्री व विधायकों सहित अन्य नेताओं ने नड्डा का गर्मजोशी से स्वागत किया।
धर्मशाला/गगल, जागरण टीम। JP Nadda Himachal Visit, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पंच परमेश्वर सम्मेलन को संबोधित करने के लिए गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां मंत्री व विधायकों सहित अन्य नेताओं ने नड्डा का गर्मजोशी से स्वागत किया। करीब 11:55 बजे गगल हवाई अड्डे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, कांगड़ा चंबा के सांसद किशन कपूर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, वन मंत्री राकेश पठानिया ने किया। इस मौके पर धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया, विधायक पवन काजल, भटियात के विधायक विक्रम जरियाल, विधायक बलदेव ठाकुर, नगरोटा बगवां के विधायक अरुण मेहरा कूका, संजय शर्मा व अन्य गण्यमान्य मौजूद रहे।
खुली जीप में सवार हुए नड्डा
एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही जेपी नड्डा खुली जीप में सवार हुए। मुख्य हाईवे तक नड्डा ने खुली जीप में सवार होकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया।
जेपी नड्डा का गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डा पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने इस तरह स्वागत किया#HimachalPradesh #JP_Nadda #HimachalBJP #himachal_Election pic.twitter.com/QAU4c5WFYM
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) October 9, 2022
17 हलकों के 1500 जनप्रतिनिधि पहुंचे
पंच परमेश्वर सम्मेलन में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के 17 हलकों के 1500 प्रधान, उपप्रधान, शहरी निकायों के पार्षद और जिला परिषद सदस्य शामिल हुए। पंच परमेश्वर सम्मेलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी सौदान सिंह और कांगड़ा व चंबा के विधायक और मंत्री भी मौजूद रहे।
मंच पर ये नेता साथ बैठे
पंच परमेश्वर सम्मेलन में जेपी नड्डा पहुंच गए। उसके साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, वन मंत्री राकेश पठानिया, शाहपुर की विधायक व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी आदि नेता मंच पर बैठे।
गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट से बाहर निकलते भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का स्वागत करते पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता। साथ हैं वन मंत्री राकेश पठानिया व धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया।
यह भी पढ़ें: JP Nadda Himachal Visit: दो दिन में 6000 जनप्रतिनिधियों से जनता को साधेंगे नड्डा, आज से अभियान शुरू
यह भी पढ़ें: Sharad Purnima 2022: बेहद खास है शरद पूर्णिमा, आज लक्ष्मी पूजा से होगी धनवर्षा, इस मंत्र का करें जाप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।