Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजूकी कंपनी में रोजगार का मौका, मिलेगा 17500 रुपये मासिक वेतन

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 06 Feb 2020 04:06 PM (IST)

    Jobs Oppurtunity राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पद्धर में गुजरात की नामी कंपनी सुजूकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटिड की ओर से युवाओं को नौकरी दी जाएगी।

    मारुति सुजूकी कंपनी में रोजगार का मौका, मिलेगा 17500 रुपये मासिक वेतन

    पद्धर, जेएनएन। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पद्धर में गुजरात की नामी कंपनी सुजूकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटिड की ओर से युवाओं को नौकरी दी जाएगी। नौकरी के लिए कैंपस साक्षात्कार मंगलवार 11 फरवरी को लिए जाएंगे। इसमें व्यवसाय फिटर, डीजल मेकैनिक, मोटर मेकैनिक, टर्नर, मेकिनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई (ऑटो मोबाइल) ट्रेक्टर मेकेनिक एंड पेंटर जनरल व्यवसायों से उत्‍तीर्ण प्रशिक्षणार्थी, जिन्होंने वर्ष 2015 से 19 के बीच में परीक्षा पास की है। वे प्रशिक्षणार्थी कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइटीआइ पद्धर के प्रधानाचार्य तरुण कुमार ने कहा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए यह रोजगार का सुनहरा अवसर सुजूकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्रदान किया जा रहा है। कंपनी योग्यता के आधार पर चयनित प्रशिक्षुओं को प्रतिमाह 17500 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

    ये होनी चाहिए योग्यता

    इंटरव्यू में भाग लेने के लिए अनिवार्य योग्यता दसवीं की परीक्षा 50 फीसद अंकों के साथ तथा आइटीआइ में साठ फीसद अंक होना अनिवार्य है। आइटीआइ डिप्लोमा एनसीवीटी और एससीवीटी से होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए। इंटरव्यू में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मैट्रिक, दस जमा दो और आइटीआइ के मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पांच फोटोग्राफ, बोनोफाइड, चरित्र प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्रों की तीन-तीन प्रतियां साथ लानी होंगी। इच्‍छुक उम्‍मीदवार तय तिथि को सुबह दस बजे तक आइटीआइ पद्धर में पहुंच कर साक्षात्‍कार में भाग ले सकते हैं।

    बीएससी नर्सिंग में शशि ने पाया दूसरा स्थान

    उधर, सत्यम कॉलेज ऑफ नर्सिंग लंजोत शाहपुर के पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा शशि ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के निकले नतीजों में प्रदेशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष के रहे विभिन्न विभिन्न क्लासों के नतीजों में नर्सिंग के क्षेत्र में सत्यम कॉलेज ऑफ नर्सिग की लगभग 17 छात्राओं ने विश्वविद्यालय के पहले 10 स्थानों में अपनी बढ़त बना कर जिला कांगड़ा ही नहीं हिमाचल प्रदेश मै नर्सिंग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है।