Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Employment News: मारुति सुजूकी कंपनी में नौकरी का मौका, मिलेगा 19400 रुपये मासिक वेतन

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 24 Feb 2021 03:00 PM (IST)

    Jobs Opportunity नैहरनपुखर के चनौता रोड में चल रही सरकारी आइटीआइ के परिसर में एक बार फिर से तीन मार्च को बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा। नामी मारुति सुजूकी कंपनी की और से लिखित परीक्षा व कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं का चयन किया जाएगा।

    Hero Image
    नैहरनपुखर आइटीआइ के परिसर में एक बार फिर से तीन मार्च को बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा।

    डाडासीबा, जेएनएन। नैहरनपुखर के चनौता रोड में चल रही सरकारी आइटीआइ के परिसर में एक बार फिर से तीन मार्च को बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा। नामी मारुति सुजूकी कंपनी के एचआर वीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की और से लिखित परीक्षा व कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं का चयन किया जाएगा। कंपनी के एचआर विभाग के अधिकारी ने बताया तीन मार्च को होने वाली लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के लिए एनसीवीटी से इलेक्ट्रीशियन, फ‍िटर, बिल्डर पेंटर, मोटर मेकैनिक, सीओई ऑटोमोबाइल, सीओई डीजल मेकैनिक प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर मशीनिस्ट और मेकैनिकल और डाई मेकर व्यवसाय में वर्ष 2015 2020 के बीच 60 फीसद अंकों से कोर्स पूरा कर चुके हैं। वह दसवीं की परीक्षा पचास प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थी पात्र होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं को 19400 मासिक वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी कंपनी द्वारा दी जाएंगी। केंपस इंटरव्यू में पात्र युवा 3 मार्च को सुबह 9:00 बजे अपने मूल प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों सेक्शन प्रमाण पत्र आधार कार्ड पैन कार्ड की प्रतिनिधियों के साथ आइटीअाइ नेहरन पुखर कैंपस में पहुंच जाने चाहिए।

    इस विषय बारे संस्थान प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि युवाओं की चयन प्रक्रिया में पहले एक लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में प्रदेश भर के सरकारी व निजी आईटीआई के छात्र हिस्सा ले सकते हैं ।अधिक जानकारी के लिए संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी प्रदीप कुमार से संपर्क कर सकते हैं।