Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Job Interview:रोजगार चाहिए तो तीन जून को आएं आइटीआइ शाहपुर

    By Richa RanaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 01:53 PM (IST)

    शाहपुर में भिवाड़ी (राजस्थान) की निजी कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को जाब देगी। आगामी तीन जून 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के सौजन्य से राजस्थान की हैनन क्लाइमेट सिस्टम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा आयोजित कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

    Hero Image
    शाहपुर में भिवाड़ी (राजस्थान) की निजी कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को जाब देगी।

    शाहपुर, संवाद सहयोगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में भिवाड़ी (राजस्थान) की निजी कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को जाब देगी। आगामी तीन जून 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के सौजन्य से राजस्थान की हैनन क्लाइमेट सिस्टम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा आयोजित कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस कैंपस साक्षात्कार में वे युवा भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है और जिन्होंने वेल्डर, मशीनिस्ट, टर्नर, फिटर, डीजल मैकेनिक, आरएनडीसी व्यवसायों में आइटीआइ कोर्स पास कर रखा हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि तीन जून 2022 को राजस्थान की हैनन क्लाइमेट सिस्टम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कैंपस साक्षात्कार के लिए आ रही हैं। कैंपस साक्षात्कार में केवल वही युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने वांछित व्यवसायों में आइटीआइ कोर्स पास कर रखा हो। उन्होंने बताया कि कंपनी आइटीआइ पास युवाओं को चयनित होने पर ग्रोस सैलरी 13,912 रुपये और पीएफ ईएसआइ को काटकर 10,096 सीटीसी मासिक सैलरी देगी। इसके साथ-साथ कंपनी यूनिफॉर्म,सेफ्टी शूज और कैंटीन के सब्सिडाइज रेट, फ्री मेडिकल चेक अप, फ्री ट्रांसपोर्ट, सेल्फ मैरिज गिफ्ट, मेडिकल लीव, कैजुअल बोनस, अटेंडेंस बोनस की फैसिलिटी उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने बताया कि इसमें पास आउट अभ्यर्थी जो 2018 से 2022 तक हो (एससीवीटी - एनसीवीटी) वही इसमें भाग ले सकते हैं।

    उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित युवकों को एक साल की ट्रेनिंग देगी तथा परफार्मर्स के हिसाब से उन्हें नियमित भी करेगी।औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के समूह अनुदेशक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए इस दिन युवा अपना 10वीं, 12वीं, तकनीकी शिक्षा से संबंधित समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड की दो प्रतियां और तीन पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ्स अपने साथ लाएं। यह कैंपस साक्षात्कार सुबह 10 बजे संस्थान के बहुउद्देशीय भवन में शुरू होगा। उन्होंने बताया कि कंपनी मारुति सुजुकी के कार्बोरेटर का कार्य करती है। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी खाली 20 रिक्त पदों को भरेगी।