ज्वालामुखी मंदिर की सीढि़यों से दरबार तक आधुनिक शेड का निर्माण करवाएगा माता का भक्त
Jawalamukhi Mata Temple मां ज्वालामुखी के दरबार में मंदिर की पौढ़ियों (सीढ़ियों) से लेकर मां के दरबार तक आधुनिक किस्म का शेड बनाने की इच्छा व्यक्त की है ताकि मां के दरबार में आने वाले भक्तों को बारिश व धूप आदि का प्रभाव न पड़े।

ज्वालामुखी, जेएनएन। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में मां की पावन व अखंड ज्योतियों के दर्शन करके निहाल होने वाले भक्तों की कमी नहीं है। ऐसे ही एक भक्त ने मां ज्वालामुखी के दरबार में मंदिर की पौढ़ियों (सीढ़ियों) से लेकर मां के दरबार तक आधुनिक किस्म का शेड बनाने की इच्छा व्यक्त की है, ताकि मां के दरबार में आने वाले भक्तों को बारिश व धूप आदि का प्रभाव न पड़े। उन्होंने पुजारी करुणेश से संपर्क कर मंदिर न्यास ज्वालामुखी के पास एक प्रस्ताव भेजा है कि माता के दरबार की सीढि़यों से लेकर मंदिर तक एक आधुनिक किस्म का शेड बनाना चाहते हैं, ताकि यहां पर आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्य व अधिकारियों ने दानी सज्जन के इस प्रस्ताव पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जहां मौखिक तौर पर उन्हें मंदिर न्यास ज्वालामुखी से अस्थायी स्वीकृति प्रदान की है। वहीं इस शेड की ड्राइंग और निर्माण कार्य के लिए जिलाधीश कांगड़ा एवं आयुक्त राकेश प्रजापति की स्वीकृति प्राप्त करने के लिए आवेदन करने के लिए कहा है, ताकि जिलाधीश कांगड़ा से तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद स्वीकृति मिलने के बाद श्रद्धालु इस विकास कार्य को करवा सके।
अनुमान के मुताबिक इस कार्य के लिए 25 से 30 लाख रुपये तक खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। माता के भक्त यहां ज्वालाजी मंदिर में आए हैं और उन्होंने अपने साथ तकनीकी विभाग की एक टीम भी लाकर यहां की पूरी पैमाइश कर ली है और एक ड्राइंग बनाकर मंदिर न्यास ज्वालामुखी के कार्यालय में जमा करवा दी है, ताकि जिलाधीश कांगड़ा से ड्राइंग की और निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने के बाद वे अपनी निर्माण टीम को यहां पर भेजें और निर्माण सामग्री लाकर शीघ्र ही काम शुरू कर सकें।
जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति से आग्रह किया है कि शीघ्र ही इस प्रस्ताव को तमाम औपचारिकताएं पूरी कर लेने के बाद स्वीकृति प्रदान की जाए, ताकि यहां पर शेड का निर्माण हो सके। जिससे यात्रियों को नवरात्र और आने वाली गर्मियों में तपने से बचाया जा सके।
वहीं, मंदिर अधिकारी तहसीलदार निर्मल सिंह ने बताया कि मंदिर के कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र शर्मा से श्रद्धालुओं ने मुलाकात की है और ड्राइंग की अप्रूवल तथा निर्माण के लिए आवेदन दिया गया है। शीघ्र ही मंदिर न्यास की बैठक में इस कार्य को स्वीकृति प्रदान करने के लिए जिलाधीश कांगड़ा कार्यालय भेजा जाएगा।
उधर, हिमाचल प्रदेश राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने कहा बड़ी खुशी की बात है कि माता के भक्त इस कार्य को अंजाम देने के लिए आगे आए हैं, वह स्वयं मुख्य मंदिर तक शेड बनाने के पक्षधर हैं और कई बार उन्होंने मंदिर न्यास ज्वालामुखी की बैठक में इस कार्य को करवाने की इच्छा भी व्यक्त की है। लेकिन माता ने अपने भक्तों को भेजकर मंदिर न्यास ज्वालामुखी के कार्य को और भी आसान कर दिया है, इसलिए जिलाधीश कांगड़ा शीघ्र ही इस कार्य को पूरा करवाने के लिए जो भी औपचारिकताएं हैं उन्हें पूरा कर स्वीकृति प्रदान करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।