कांगड़ा ब्लॉक की जमानाबाद पंचायत को आदर्श बनाना चाहते हैं प्रधान कुलदीप चौधरी, जानिए प्राथमिकताएं
Jamanabad Panchayat Pradhan विकास खंड कांगड़ा की जमानाबाद पंचायत के प्रधान 44 वर्षीय कुलदीप चौधरी का लक्ष्य पंचायत को स्वच्छ व आदर्श बनाना है। पंचायत ...और पढ़ें

कांगड़ा, जेएनएन। Jamanabad Panchayat Pradhan, विकास खंड कांगड़ा की जमानाबाद पंचायत के प्रधान 44 वर्षीय कुलदीप चौधरी का लक्ष्य पंचायत को स्वच्छ व आदर्श बनाना है। पंचायत के समग्र विकास को लेकर उतरे युवा कुलदीप चौधरी उर्फ दिपी को जनता ने इस बार जमानाबाद से बतौर प्रधान चुना है। जमा दो तक शिक्षित कुलदीप का यह दूसरा चुनाव था। कुलदीप चौधरी का कहना है विकास में पीछे रहे वार्डों में तेजी से कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। पात्र लोगों को बीपीएल, गरीब लोगों को आवास योजना के तहत मकान, युवा को खेलों से जोड़ना, स्वच्छ आदर्श पंचायत बनाने के साथ सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का पात्र लोगों को लाभ मिले, इसके लिए वह पूरी तरह से प्रयासरत रहेंगे। स्वच्छता की दिशा में भी कदम उठाए जाएंगे और गांव वासियों के सहयोग से इस ओर भी कदम आगे होंगे। बिना किसी भेदभाव के सभी सरकारी योजनाओं का लाभ भी जनता तक पहुंचेगा।
ये हैं प्राथमिकताएं
- युवाओं के लिए खेल का मैदान बनाना।
- बीपीएल की सूची में पात्र लोगों को शामिल करना।
- स्ट्रीट लाइट लगवाना और पक्के रास्ताें का निर्माण करवाना।
- आवास योजना के तहत पात्रों को लाभ दिलाया जाएगा।
- महिलाओं के लिए स्वयं रोजगार के साधन तलाशे जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।