अमित शाह ने जयराम ठाकुर के साथ हुई 30 मिनट की बैठक में लिया हिमाचल का फीडबैक, इन मुद्दों पर चर्चा
Jairam Thakur Delhi Visit दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ 30 मिनट की मुलाकात में प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा हुई। कृष्णा मेनन मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात सोमवार करीब साढ़े छह बजे शुरू हुई।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Jairam Thakur Delhi Visit, दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ 30 मिनट की मुलाकात में प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा हुई। कृष्णा मेनन मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात सोमवार करीब साढ़े छह बजे शुरू हुई। इसमें अमित शाह ने जयराम ठाकुर से आम आदमी पार्टी के संबंध में जानकारी ली और वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। आप द्वारा की जा रही घोषणाओं पर भी बात होने की जानकारी है। निकट भविष्य में शाह राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। जयराम आज दिल्ली में पत्रकारों से भी बातचीत करेंगे। हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित हैं। ऐसे में अमित शाह और जयराम ठाकुर की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। दोनों नेताओं में आधा घंटा अहम मुद्दों पर मंत्रणा हुई है।
पीयूष गोयल से उठाया बद्दी नोड स्थापित करने का मामला
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित उद्योग भवन में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भेंट कर अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे में बद्दी नोड स्थापित करने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करने को कहा। जयराम ने गेहूं खरीद केंद्र खोलने के लिए सहायता प्रदान करने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन 11 खरीद केंद्रों के माध्यम से गेहूं की खरीद की जाएगी। उन्होंने ऊना में विद्युत वाहन विनिर्माण पार्क के लिए सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह भी चर्चा के दौरान मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।