गुजरात में नेशनल गेम्स की रोविंग प्रतियोगिता में इंडियन सर्विसेज टीम ने जीता गोल्ड मेडल
गुजरात के गांधीनगर में आयोजित हो रही 36वीं नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में इंडियन सर्विसेज टीम ने रोविंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। इस रोविंग प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के कमरऊ निवासी अंकुश तोमर का विशेष योगदान रहा है।

नाहन,जागरण संवाददाता। गुजरात के गांधीनगर में आयोजित हो रही 36वीं नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में इंडियन सर्विसेज टीम ने रोविंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। इस रोविंग प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के कमरऊ निवासी अंकुश तोमर का विशेष योगदान रहा है। कमरऊ पंचायत प्रधान मोहन ठाकुर ने बताया कि अंकुश भारतीय सेना के 18 ग्रेनेडियर्स के जवान हैं, वह इंडियन सर्विसेज टीम से खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंकुश तोमर ने प्रतियोगिता जीतने में अपनी अहम भूमिका निभाई। जिससे कमरऊ का ही नहीं, बल्कि पूरे जिले व हिमाचल का नाम रोशन किया है।
स्वर्ण जीतना सपना साकार हाेने जैसा
अंकुश तोमर ने बताया कि उनकी टीम द्वारा स्वर्ण पदक जीतना सपना साकार करने जैसा है। उनकी इस कामयाबी से टीम में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि उनका यह पहला प्रयास था, जिसमें उन्होंने स्वर्ण पदक पर निशाना साधा है। अकुंश तोमर ने प्राथमिक शिक्षा एसवीएम स्कूल कमरऊ से वर्ष 2014 में दसवीं कक्षा पास कर पूरी हुई थी, जिसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए पांवटा साहिब के तारूवाला स्कूल में पढ़ाई करने के लिए गए। इसी दौरान वह इंडियन आर्मी में भर्ती हो गए। गौरतलब हो कि गुजरात के गांधीनगर मैदान में 30 सितंबर से पांच अक्तूबर तक नेशनल गेम्स प्रतियोगिताएं हो रहे हैं। जिसमें विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। सनद रहे कि अभी हाल ही मे राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल की महिला टीम ने कबड्डी में भी गोल्ड मेडल जीता है। हिमाचल की महिला टीम ने पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।