भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कांगड़ा एयरपोर्ट में ब्लैकआउट, धर्मशाला में IPL मैच रद
India- Pakistan War पाकिस्तान की ओर से हमले के कारण कांगड़ा एयरपोर्ट पर ब्लैकआउट किया गया। धर्मशाला में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का आईपीएल मैच रद होने से क्रिकेट प्रेमियों में निराशा हुई लेकिन पर्यटन को संजीवनी मिली। धर्मशाला में 75 प्रतिशत कमरे बुक थे। क्रिकेट प्रेमियों ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सराहना की।
जागरण टीम, धर्मशाला/गगल। पाकिस्तान की ओर से कई शहरों पर किए हमले को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। इसके मद्देनजर एहतियात के तौर पर गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट में ब्लैकआउट कर दिया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है।
एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि सुरक्षा कर्मचारियों को मोर्चे पर तैनात कर दिया है। धर्मशाला स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के आइपीएल मैच को रद करने के बाद एक साथ भीड़ स्टेडियम से निकलने के कारण कुछ लोग अपने साथियों से बिछड़ गए। इस दौरान बाहर से आए क्रिकेटप्रेमियों ने स्थानीय लोगों की सहायता ली। इस दौरान जाम भी लगता रहा।
धर्मशाला में बुक थे 75 प्रतिशत कमरे
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच को देखने के लिए क्रिकेटप्रेमियों ने वीरवार दोपहर बाद स्टेडियम की ओर रुख किया। हालांकि ज्यादा संख्या सायं पांच बजे के बाद दिखी। सड़क से लेकर स्टेडियम तक क्रिकेटप्रेमी ही नजर आए। कई क्रिकेटप्रेमी तो स्वजन के साथ स्टेडियम पहुंचे थे।
मैच से धर्मशाला में पर्यटन को संजीवनी मिली। धर्मशाला शहर में 75 प्रतिशत कमरे बुक रहे। हिमाचल पर्यटन विकास निगम के धर्मशाला व मैक्लोडगंज में होटल पैक रहे। क्रिकेटप्रेमियों ने आपरेशन सिंदूर की सराहना की। क्रिकेट प्रेमियों का कहना था कि पाकिस्तान हमेशा आतंकवाद को बढ़ावा देता है। ऐसे में अब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।
समर्थकों ने चेहरों पर बनवाई कलाकृतियां
ज्यादातर पंजाब किंग्स के समर्थन में आए क्रिकेटप्रेमियों ने चेहरों पर कलाकृतियां बनवाई थीं। दिल्ली कैपिटल्स के समर्थक भी पीछे नहीं रहे। हालांकि पिछले मैच की तुलना में इस बार स्ट्रीट वेंडरों का कार्य जरूर अच्छा रहा है। टीशर्ट की कीमत दो सौ रुपये के लगभग रही।
धर्मशाला में आइपीएल के दो मैच होने का लाभ शहर के कारोबारियों को मिला है। ज्यादातर लाभ होटल, ढाबों व चाय के दुकानदारों को मिलता है। अन्य दुकानदारों को भी इससे फायदा मिला है। दोनों मैचों के दौरान अच्छी भीड़ क्रिकेट प्रेमियों की रही है।
-सुनीश माटा, कारोबारी।
मैच को लेकर निगम के होटल पहले से ही पैक हो गए थे। धर्मशाला में निगम के होटलों धौलाधार और कुनाल पूरी तरह से पैक हैं। पंजाब के पर्यटक मौके पर ही होटलों में कमरे बुक करवा रहे हैं। आइपीएल के मैच पर्यटन नगरी में कारोबार के लिहाज से उपयोगी साबित हुए हैं।
-कैलाश ठाकुर, सहायक महाप्रबंधक एचपीटीडीसी धर्मशाला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।