आइआइएम सिरमौर की रैंकिंग में सुधार, मैनेजमेंट संकाय में देश में पाया यह स्थान
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के शिक्षा विभाग ने नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क के माध्यम से देशभर के शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग करवाई। जिसमें जिला सिरमौर के पांवटा साहिब स्थित आईआईएम सिरमौर ने पिछले वर्ष की तुलना में रैंकिंग में सुधार करते हुए इस बार 69वा. रैंक प्राप्त किया है।

नाहन,जागरण संवाददाता। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के शिक्षा विभाग ने नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क के माध्यम से देशभर के शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग करवाई। जिसमें जिला सिरमौर के पांवटा साहिब स्थित आइआइएम सिरमौर ने पिछले वर्ष की तुलना में अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए इस बार देशभर के 7500 से अधिक शिक्षण संस्थानों में 69वां. रैंक प्राप्त किया है। गत वर्ष आइआइएम सिरमौर को मैनेजमेंट में कोई भी रैंक नहीं मिला था। जबकि उसने 76 से 100 के बीच आने वाले शिक्षण संस्थानों में स्थान बनाया था। नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा संस्थान में छात्रों की पढ़ाई के लिए वहां पर क्या-क्या सुविधाएं हैं। वहां के अध्यापकों का पढ़ाने का तरीका कैसा है, वहां के अध्यापकों ने कितनी किताबों को लिखा है या उनके क्या-क्या पब्लिकेशन हैं तथा शिक्षण संस्थान का परीक्षा परिणाम क्या रहता है। शिक्षण संस्थान से कितने छात्रों की प्लेसमेंट होती है तथा शिक्षण संस्थान के शिक्षकों व छात्रों का आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार रहता है। इन सभी विषयों को रैंकिंग में शामिल किया जाता है। आइआइएम सिरमौर के निदेशक डाक्टर प्रफुल्ल अग्निहोत्री ने बताया कि एनआईआरएफ की रैंकिंग में आईआईएम सिरमौर ने इस बार मैनेजमेंट संकाय में 69वा. रैंक सुधार के साथ प्राप्त किया है, भविष्य में इसमें और सुधार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।