ITI Job : नौकरी चाहिए तो सात जून को ITI शाहपुर आइए, सोलन की कंपनी आकर्षक वेतन पर भरेगी 85 पद
ITI Jobs in HP औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) शाहपुर में बद्दी (सोलन) की निजी कंपनी कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं को नौकरी देगी। सात जून को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के सौजन्य से सोलन की जीएमपी लिमिटेड कंपनी की ओर से आयोजित इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

शाहपुर, संवाद सूत्र। ITI Jobs in HP, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) शाहपुर में बद्दी (सोलन) की निजी कंपनी कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं को नौकरी देगी। सात जून को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के सौजन्य से सोलन की जीएमपी लिमिटेड नामक कंपनी की ओर से आयोजित कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। इस कैंपस इंटरव्यू (Campus Interview) में वे युवा भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच है और जिन्होंने वेल्डर, फिटर, पेंटर, मशीनिस्ट आदि में आइटीआइ कोर्स पास कर रखा हो।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य संजीव सहोत्रा ने बताया कि सात जून को सोलन की GMP लिमिटेड कंपनी कैंपस साक्षात्कार के लिए आ रही है। कैंपस साक्षात्कार में केवल वही युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने वांछित व्यवसायों में आइटीआइ कोर्स पास कर रखा हो। उन्होंने बताया कि कंपनी आइटीआइ पास युवाओं को चयनित होने पर ग्रास 15,100 रुपये और EPF, ESI को काटकर 11,200 रुपये सीटीसी मासिक सैलरी देगी। इसके साथ-साथ कंपनी यूनिफार्म, सेफ्टी शूज और कैंटीन के सब्सिडाइज रेट और अटेंडेंस बोनस 800 रुपये के हिसाब से उपलब्ध करवाएगी। इसमें पासआउट अभ्यर्थी जो 2015 से 2022 तक हो (एससीवीटी-एनसीवीटी) वही इसमें भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयनित युवकों को कंपनी रोल पर ही रखेगी।
यह साथ लाना होगा
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग प्लेसमेंट अफसर मुकेश कौशल ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए इस दिन युवा अपना 10वीं, 12वीं, तकनीकी शिक्षा से संबंधित समस्त प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड की दो प्रतियां और तीन पासपोर्ट साइज के फोटो अपने साथ लाएं। यह कैंपस इंटरव्यू सुबह 10 बजे संस्थान के बहुद्देश्यीय भवन में शुरू होगा। कंपनी स्टील के दरवाजे, जीआइ पैनल, सीएनसी मशीन के राउटर, पैनल शो, हाट प्रेस और हाई क्वालिटी के कन्वेंशन मशीन जर्मनी और इटली को आयातित करती है। कंपनी 85 पदों पर भर्ती करेगी। चुने हुए अभ्यर्थियों को हर साल 10 प्रतिशत के हिसाब से वेतन बढ़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।