Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi HP Visit: कुल्लू में IB के अधिकारियों ने जांची व्यवस्था, रूट का लिया जायजा

    By Jagran NewsEdited By: Virender Kumar
    Updated: Fri, 30 Sep 2022 09:05 PM (IST)

    PM Modi HP Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुल्लू दौरे को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) के अधिकारियों भुंतर हवाई अड्डे से लेकर कुल्लू तक दोनों रूट का जायजा लिया और व्यवस्था जांची। आइबी जल्द पीएमओ को अपनी रिपोर्ट देगी।

    Hero Image
    PM Modi HP Visit: कुल्लू में IB के अधिकारियों ने जांची व्यवस्था।

    कुल्लू, जागरण संवाददाता। PM Modi HP Visit, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुल्लू दौरे को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) के अधिकारियों भुंतर हवाई अड्डे से लेकर कुल्लू तक दोनों रूट का जायजा लिया और व्यवस्था जांची। आइबी जल्द पीएमओ को अपनी रिपोर्ट देगी। इस रिपोर्ट के बाद ही एसपीजी की टीम कुल्लू का दौरा करेगी। कुल्लू पुलिस भी प्रधानमंत्री मोदी के काफिले के रूट का प्लान तैयार कर रही है। एसपीजी व आइबी के अधिकारियों से चर्चा के बाद काफिले के रूट को अंतिम रूप दिया जाएगा। भुंतर हवाई अड्डे से फोरलेन बाईपास मार्ग को काफिले के सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जा रहा है। इस फोरलेन मार्ग का निर्माण हाल ही में हुआ है। फोरलेन के किनारे मकान व व्यावसायिक परिसर कम हैं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं कुल्लू जिला पुलिस ने भी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। अटल सदन के बाहर बने मंच की मरम्मत व रंग-रोगन का काम शुरू हो गया है। पीएम के दौरे को देखते हुए इस बार कुल्लू शहर व रथ मैदान को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। पीएम पांच अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के शुभारंभ पर निकलने वाली भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में भाग लेंगे और देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेंगे। पीएम का दौरा मौसम पर भी निर्भर करेगा। एसपी कुल्लू गुरदेव सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर यातायात व सुरक्षा व्यवस्था जांची जा रही है। जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा।

    ढालपुर मैदान में अनावश्यक अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्रवाई : डीसी

    देवी-देवताओं का महाकुंभ अठारह करडू की सौह में पांच से 11 अक्टूबर तक दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। ढालपुर में सभी देवता पूर्व निर्धारित स्थानों पर विराजमान होंगे। ढालपुर में किसी प्रकार के अतिक्रमण की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग ने कहा कि ढालपुर मैदान में अनावश्यक अतिक्रमण की रिपोर्ट आ रही है। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव 1660 से लेकर ढालपुर मैदान में ही मनाया जा रहा है। मैदान इर्द गिर्द कब्जों और निर्माण से सिकुड़ने लगा है। इस प्रकार का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन दशहरा उत्सव में आने वाले देवी-देवताओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और किसी प्रकार की असुविधा किसी एक भी व्यक्ति को न हो, इसके लिए बारीकी से व्यवस्थाओं को जांचा जा रहा है। इसके बावजूद कुछ जगहों पर देवता की थड़ी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसा करने की कतई अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी। खेल, दशहरा, प्रदर्शनी या फिर रथ मैदान के वैभव को बनाकर रखना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। इसमें किसी प्रकार की अव्यवस्था को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने समस्त हितधारकों से अपील की है कि ढालपुर मैदान में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी प्रकार की गंदगी फैलाने पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उपयुक्त संख्या में नगर परिषद के सफाई कर्मी इस कार्य के लिए तैनात किए जाएंगे, लेकिन अपने स्टाल के समीप प्रत्येक को सफाई करने का दायित्व है।