कोरोना वायरस को मात देने पर राकेश प्रजापति को रीयल एक्शन हीरो सम्मान, जानिए क्या बोले डीसी
जिला कांगड़ा के जिलाधीश राकेश प्रजापति को इंडिया टुडे मैगजीन ने रीयल एक्शन हीरो के रूप में चुना है।
धर्मशाला, नीरज व्यास। जिला कांगड़ा के जिलाधीश राकेश प्रजापति को इंडिया टुडे मैगजीन ने रीयल एक्शन हीरो के रूप में चुना है। कोरोना महामारी के इस वक्त में जिलाधीश कांगड़ा रीयल एक्शन हीरो के रूप में ही उभरे हैं। पूरे देश में जितने भी आईएएस अधिकारी कोरोना के इस दौर में रीयल एक्शन हीरो साबित हुए हैं। उन्हें इंडिया टुडे ने अपने मई के अंक में स्थान दिया है।
जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर बहुत बड़ी चुनौती थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग ने मिलकर कार्य किया और कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी। कांगड़ा बहुत बड़ा जिला है, लेकिन टीम सहयोग से संक्रमण को फैलने से रोकने में सफल हो सके। सच में यह किसी चुनौती से कम नहीं था, क्योंकि पहला मामला जब यहां पर पॉजिटिव आया था, उससे पहले ही जिला कांगड़ा की टीम सतर्क हो चुकी थी।
यहां पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में मैच होना था इस मैच को न करवाने के लिए प्रशासन ने बीसीसीआई को पत्र भी लिखा था। इसके साथ ही हवाई सेवा, रेल सेवाएं पहले ही रोक दी गई थीं। लेकिन यह सभी तभी संभव हो पाया जब यहां पर एक अच्छी टीम थी। एसपी कांगड़ा, सीएमओ कांगड़ा और अन्य अधिकारियों ने पूरी टीम ने बेहतरीन कार्य किया।
चुनौतियां कोरोना को लेकर कम नहीं थी, लेकिन चुनौती के हिसाब से ही रिएक्शन हुआ। पहले यह पता नहीं था कि कोरोना क्या है, यह किस तरह की महामारी है। लेकिन जैसे-जैसे कोरोना बढ़ता गया, वैसे-वैसे भारत सरकार के मापदंड मार्गदर्शन और विश्व में कोरोना के फैलते कदमों को लेकर भी स्टडी किया गया। इसके साथ-साथ चुनौती से निपटे।
करीब सवा लाख लोगों को चार करोड़ रुपये के लगभग पेंशन घरद्वार पर देने का फैसला लिया गया, ताकि पेंशन लेने वाले लोगों की बैंकों में भीड़ एकत्रित न हो। उन्हें घर द्वार पर ही सामाजिक पेंशन दी गई। इस बीच में कुछ कड़े फैसले भी लेने पड़े, एक निजी अस्पताल को भी लॉक किया गया, हालांकि बाद में खोल दिया गया। जनता से यही अपील है कि यह कोरोना कहीं जाने वाला नहीं है। इसलिए जो भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से गाइडलाइन दी जा रही हैं, कृपया उनका पालना करें, शारीरिक दूरी रखें हाथ धोते रहें और मांस का प्रयोग करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।