Move to Jagran APP

राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में पालमपुर से धर्मशाला तक कल बनेगी मानव श्रृंखला

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय ध्वज को पालमपुर से धर्मशाला मानव श्रृंखला बनाकर लाया जा रहा है। 1025 मीटर मीटर लंबाव ढाई क्विंटल वजन का यह तिरंगा पालमपुर से धर्मशाला लाया जा रहा है। स्कूली बच्चे भी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Richa RanaPublished: Thu, 06 Oct 2022 01:56 PM (IST)Updated: Thu, 06 Oct 2022 01:56 PM (IST)
राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में पालमपुर से धर्मशाला तक कल बनेगी मानव श्रृंखला
अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय ध्वज को पालमपुर से धर्मशाला मानव श्रृंखला बनाकर लाया जा रहा है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय ध्वज को पालमपुर से धर्मशाला मानव श्रृंखला बनाकर लाया जा रहा है। 1025 मीटर मीटर लंबाव ढाई क्विंटल वजन का यह तिरंगा पालमपुर से धर्मशाला लाया जा रहा है। जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ समाज सेवी संगठन अहम भूमिका निभा रहे हैं। स्कूली बच्चे भी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे।

loksabha election banner

पालमपुर में 14 अगस्त को निकाली थी महा तिरंगा यात्रा

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा आह्वान के तहत पालमपुर में समाजसेवी संस्थाओं भारतीय जन सेवा संस्थान, श्रीगीता विद्यापीठ, इंसाफ संस्था तथा ओम मंगलम संस्था की ओर से 1025 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज के साथ महा तिरंगा यात्रा का आयोजन 14 अगस्त, 2022 को किया गया। इस यात्रा में लगभग दो दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थानों के लगभग 1250 विद्यार्थियों ने तथा आम जनमानस ने अपनी भागीदारी उपस्थित करवा राष्ट्रहित इस पुनीत कार्य में सहयोग दिया।

कार्यक्रम संयोजकों ने यह कहा

कार्यक्रम संयोजक गीतेश भृगु, अनिल गोड, अश्वनी राणा तथा गोपेश प्रभु, निफा चेयरपर्सन सारिका कटोच, नीरज कुमार, कुलवंत भूरिया, राजीव वसंत, गगनेश ठाकुर, अनीता कुमारी, डा.. अमित कटोच व प्रवेश कुमार ने बताया इसी श्रृंखला के द्वितीय चरण में सात अक्टूबर को पालमपुर से 1025 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज को धर्मशाला ले जाया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में समूचे रास्ते में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। पालमपुर से धर्मशाला की लगभग 38 किलोमीटर लंबेंसड़क मार्ग में पालमपुर, नगरोटाबगवां तथा धर्मशाला उपमंडल के लगभग 30 से 32 हजार विद्यार्थी, महिला मंडल, युवक मंडल, खेल मंडल, व्यापार मंडल तथा अन्य संगठनों के लोग मानव श्रृंखला बनाएंगे। हिमाचल के अब तक के सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज को इतिहास सहित उपायुक्त कार्यालय परिसर में लोगों के समक्ष प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा।

यह माननीय व गणमान्य बनेगे इन क्षणों के गवाह

पालमपुर में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार तथा विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, विधायक आशीष बुटेल, वूल फेडरेशन अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, पूर्व विधायक प्रवीण कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति विधिवत भारत मां की पूजा अर्चना के पश्चात द्वितीय चरण का शुभारंभ करेंगे। चामुंडा डाढ़ से स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया भी ध्वज के साथ चलेंगे। उपायुक्त कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज को विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार की ओर से जिला कांगड़ा प्रशासन को सौंपा जाएगा। उन्होंने इस ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय कार्यक्रम में प्रत्येक जनमानस से भाग लेने का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़ें: Himachal Congress Tickets: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 22 टिकटों पर होगा मंथन, दावेदार दिल्‍ली रवाना

ये भी पढ़ें: Himachal: भगवान की शोभायात्रा देख गाड़ी से उतरकर माथा टेकने जा रहा बुजुर्ग ट्रक के नीचे आया, सिर धड़ से अलग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.