Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: शोभायात्रा देख गाड़ी से उतरकर माथा टेकने जा रहे बुजुर्ग को ट्रक ने रौंदा, सिर धड़ से अलग

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 02:14 PM (IST)

    Bilaspur Kandrour Bazar Accident हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में एक दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग सेवानिवृत्‍त सेना अधिकारी की मौत हो गई। राष्ट्रीय उच्च मार्ग शिमला मटौर पर बुजुर्ग राहगीर ट्रक के नीचे आ गया। दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग का सिर धड़ से अलग हो गया।

    Hero Image
    जिला बिलासपुर के कंदरौर बाजार में ट्रक की चपेट में आया बुजुर्ग व जांच करती पुलिस।

    भगेड़/बिलासपुर, संवाद सहयोगी। Bilaspur Kandrour Bazar Accident, हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में एक दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग सेवानिवृत्‍त सेना अधिकारी की मौत हो गई। राष्ट्रीय उच्च मार्ग शिमला मटौर पर बुजुर्ग राहगीर ट्रक के नीचे आ गया। जानकारी के अनुसार कंदरौर दली निवासी 75 वर्षीय कांशीराम कंदरौर बाजार के पास सड़क को पार कर रहे थे  इस दौरान यह हादसा हो गया। बिलासपुर से घुमारवीं की ओर जा रहे ट्रक नंबर एचपी 67 ए 1691 के अगले टायर के नीचे आ गए, जिससे उनका सिर धड़ से अलग हो गया। बताया जा रहा है उन्‍हें ठोकर लगी थी व उसके बाद वह नीचे गिर गए। लेकिन यह सब जांच का विषय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुजुर्ग पूर्व सैनिक अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरा बाजार मौके पर इकट्ठा हो गया तथा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों ने इसकी सूचना बुजुर्ग के स्‍वजनों को दी, जिस पर मृतक का लड़का मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    20 मिनट पहले आए थे बाजार, शोभायात्रा को माथा टेकने जा रहे थे

    बताया जा रहा है कि कांशी राम करीब 25 वर्ष पूर्व सेना से रिटायर होकर घर आए थे तथा उनके दो लड़के थे, इनमें से एक की मौत हो गई है। कांशीराम सामान लाने के लिए अपनी गाड़ी में 15 से बीस मिनट पहले बाजार आए थे। इस दौरान सड़क से राम लक्ष्मण की शोभा यात्रा गुजर रही थी तो उसे देखकर वह माथा टेकने के लिए सड़क क्रांस करके जा रहे थे कि यह हादसा हो गया।

    यह भी पढ़ें: देहरा में ब्‍यास नदी में डूबे दो युवक, एक दोस्‍तों संग जन्‍मदिन की पार्टी मनाने आया था, NDRF ने शुरू की तलाश

    यह भी पढ़ें: Kullu Dussehra: झूले में लगा टायर खुलकर लोगों पर गिरा, तीन घायल, खौफनाक वीडियो आया सामने

    comedy show banner
    comedy show banner