Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव के दिन बंद होंगे एचआरटीसी बसों के कई रूट

    By Richa RanaEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jan 2021 02:40 PM (IST)

    जिला मंडी में तीन चरणों में होने वाले पंचायतीराज चुनावों केलिए हिमाचल पथ परिवहन निगम के 180 बस रूट बंद रहेंगे। इन बसों की तैनाती चुनावी डयूटी में पोलि ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंचायतीराज चुनावों के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम के 180 बस रूट बंद रहेंगे।

    मंडी, जेएनएन। जिला मंडी में तीन चरणों में होने वाले पंचायतीराज चुनावों के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम के 180 बस रूट बंद रहेंगे। इन बसों की तैनाती चुनावी डयूटी में पोलिंग पॉर्टियों को लाने ले जाने के लिए लगाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 जनवरी को पहले चरण का चुनाव होगा। इसके लिए जिला मंडी डिपो से 85 बसें और सुंदरनगर से 35, सरकारघाट से 32 बसें और जोगेंद्रनगर से इतने बसे चुनावी ड्यूटी भेजी जा रही हैं। इनमें से कुछ बसें तो कर्मचारियों को छोड़कर लौट आएंगी लेकिन दुर्गम क्षेत्रों में जाने वाली बसें नहीं लौट सकेंगी, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इन तीन दिनों में लोगों को आवागमन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

    परिवहन निगम के अधिकारियों की माने तो हमारा प्रयास रहेगा कि रूट अधिक प्रभावित न हो और लोगों को पूरी सुविधा मिले इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। लेकिन अगर लोगों ने चुनावों के दौरान कहीं आने जाने की योजना बनाई है तो अपने बस रूट का पता करने के बाद ही उस पर अमल करें। उधर इस बारे आरएम मंडी गोपाल शर्मा ने बताया कि मंडी डिपो से 85 बसें चुनावी ड्यूटी में भेजी जा रही हैं। इस दौरान रूटों पर कुछ दिक्कत आएगी। लोगों से आग्रह है कि इसके अनुसार ही योजना बनाएं।