Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दीपावली पर HRTC ने किया धमाका, स्पेशल बसें चलाकर की 45 लाख की कमाई

    Updated: Wed, 22 Oct 2025 06:11 AM (IST)

    दीवाली पर दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी के लिए HRTC द्वारा चलाई गई स्पेशल बसों से 45 लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। धर्मशाला मंडल के अंतर्गत 125 बसें 18 से 20 अक्टूबर तक चलीं। सबसे अधिक आय 19 अक्टूबर को हुई, जब 61 बसों ने 22 लाख से अधिक की कमाई की। विभिन्न डिपो ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

    Hero Image

    स्पेशल बसों से एचआरटीसी ने कमाए 45 लाख रुपये।

    संवाद सहयोगी, धर्मशाला। दीवाली पर दिल्ली, चंडीगढ़ व बद्दी के लिए चलाई विशेष बसों से हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 45,84,804 रुपये का राजस्व एकत्रित किया है। एचआरटीसी मंडल धर्मशाला के तहत जोगेंद्रनगर, बैजनाथ, पालमपुर, नगरोटा बगवां, धर्मशाला, पठानकोट व चंबा से 125 बसें 18 से 20 अक्टूबर तक चलाई। 18 को 38 बसें चलाई और 15,30,890 रुपये का राजस्व एकत्रित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 को 61 बसों ने सेवाएं दी और 22,72,272 रुपये की आमदनी हुई। 20 अक्टूबर को 26 विशेष बसों से 7,81,642 रुपये की कमाई की। एचआरटीसी धर्मशाला मंडल के मंडलीय प्रबंधक पंकज चड्ढा ने बताया कि जोगेंद्रनगर डिपो की चार बसों ने 5244 किलोमीटर का सफर तय किया है और 3,19,841 की आय अर्जित की है।

    बैजनाथ डिपो की 16 बसों ने 10,495 किलोमीटर का सफर तय किया है और 5,73,600 रुपये की आय हुई है। पालमपुर की 15 बसों ने 11,839 किलोमीटर का सफर तय किया व 6,73,227 रुपये की आय अर्जित की है। नगरोटा बगवां डिपो की 34 गाड़ियों ने 15,883 किलोमीटर का सफर तय किया। डिपो की बसों ने 8,24,327 की आय अर्जित की है।

    धर्मशाला डिपो की 31 बसों ने 17,045 किलोमीटर का सफर तय किया है और 12, 82, 825 रुपये की आय अर्जित की है। पठानकोट डिपो की नौ बसों ने 5535 किलोमीटर का सफर तय किया है और 2,84,662 रुपये की आय प्राप्त की है। चंबा डिपो की 16 बसों ने 9020 किलोमीटर का सफर तय कर 6,26,322 रुपये की आय प्राप्त की है।