Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HPU Exam Schedule: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में तीन से 25 मार्च तक होंगी स्नातकोत्तर की परीक्षाएं

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 20 Feb 2022 09:52 AM (IST)

    HPU Exam Schedule हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला के तहत स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं तीन से 25 मार्च तक होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसकी डेटशीट जारी कर दी है। प्रदेश में इसके लिए 42 केंद्र बनाए हैं।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला के तहत स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं तीन से 25 मार्च तक होंगी।

    शिमला, जागरण संवाददाता। HPU Exam Schedule, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला के तहत स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं तीन से 25 मार्च तक होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसकी डेटशीट जारी कर दी है। प्रदेश में इसके लिए 42 केंद्र बनाए हैं। इनमें 60 हजार विद्यार्थी बैठेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के शेड्यूल को वेबसाइट पर जारी कर दिया है। करीब 22 कोर्स की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय के पोर्टल में लाग इन आइडी इस्तेमाल कर मिलेंगे। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि पहले व तीसरे सत्र की नियमित व अन्य सत्रों की अनुपूरक परीक्षाएं तीन से होनी प्रस्तावित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यार्थियों को देनी होगी हास्टल फीस

    हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में शोधार्थी से लेकर हास्टल में रहने वाले सभी विद्यार्थियों को पिछले साल की हास्टल फीस देने के लिए कहा है। फीस माफ करने की वित्त कमेटी की सिफारिशों पर ईसी की बैठक में फैसला लिया था कि इसे माफ नहीं किया जा सकता। इसके लिए अब विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किए जा चुके हैं। पत्र में साफ किया है कि इसके भुगतान के बगैर विद्यार्थियों को अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा। कोरोना के कारण अधिकतर समय हास्टल बंद रहे थे, इसलिए विद्यार्थी हास्टल फीस माफ करने की मांग कर रहे थे।

    31 तक दे सकेंगे तैनाती

    शिमला। लेक्चरर व टीजीटी से पदोन्नत होकर मुख्य अध्यापक बने शिक्षक अब 31 मार्च तक स्कूलों में तैनाती दे सकेंगे। शिक्षा विभाग ने ज्वाइनिंग की अवधि को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। पहले यह तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई थी, लेकिन तय समय तक कई मुख्य अध्यापकों ने स्कूलों में तैनाती नहीं दी है। इसके कई तर्क दिए थे। प्रधान सचिव (शिक्षा) डा. रजनीश की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

    comedy show banner