Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HPBOSE Term-1 Exam: बारहवीं कक्षा में बिजनेस स्टडी के पेपर में डाल दिए पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न

    By Edited By:
    Updated: Mon, 26 Sep 2022 12:23 PM (IST)

    HPBOSE Term One Exam हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित करवाई जा रही जमा दो की टर्म-एक की परीक्षा में आउट आफ सिलेबस प्रश्नपत्र आने से प ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का धर्मशाला स्थित परिसर।

    धर्मशाला, मुनीष गारिया। HPBOSE Term One Exam, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित करवाई जा रही जमा दो की टर्म-एक की परीक्षा में आउट आफ सिलेबस प्रश्नपत्र आने से परीक्षार्थियों की परेशानी बढ़ गई है। शनिवार को जमा दो के बच्चों का वाणिज्य संकाय का बिजनेस स्टडी का पेपर हुआ। प्रश्नपत्र देखकर विद्यार्थी परेशान हो गए, क्योंकि कुछ प्रश्न आउट आफ सिलेबस पूछे थे। पेपर सीरीज एक में प्रश्न नंबर 13 व 17 आउट आफ सिलेबस पाए गए। बी सीरीज के प्रश्न नंबर 13 व 20 और सीरीज सी में प्रश्न नंबर 13, 14, 15, 16 व 17 टर्म दो के पाठ्यक्रम से डाले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश स्कूल लेक्चरर संघ के महासचिव राजीव कुमार ने इस संबंध में शिक्षा बोर्ड सचिव को पत्र लिखकर आउट आफ सिलेबस प्रश्न आने की सूचना दी है। इसके साथ ही संघ ने मांग की है कि प्रश्नपत्र का पुन: आकलन किया जाए और विद्यार्थियों को ग्रेस मा‌र्क्स दिए जाएं।

    बोर्ड सचिव बोलीं, जांच की जाएगी

    प्रश्नपत्र नियमों के अनुसार ही सेट किया जाता है। इसके बावजूद अगर प्रश्नपत्र आउट आफ सिलेबस आने की बात आई है तो जांच की जाएगी और छात्रहित में फैसला लिया जाएगा। -डा. मधु चौधरी, सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड।

    जमा दो के मेधावियों की संख्या बढ़ी

    पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण परीक्षा का परिणाम घोषित करने के बाद जमा दो की मेरिट लिस्ट में टापरों की संख्या बढ़ गई है। शिक्षा बोर्ड ने जून में घोषित किए परिणाम में जमा दो के तीनों संकायों आ‌र्ट्स, कामर्स व साइंस मेरिट सूची में 92 विद्यार्थियों ने जगह बनाई थी। इसके बाद बोर्ड ने परीक्षा परिणाम से नाखुश बच्चों को पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण का मौका दिया था। कई बच्चों ने इसके लिए आवेदन किया था। पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण का परिणाम घोषित होने के बाद अब तीनों संकायों में मेधावियों की संख्या 113 हो गई है।