HPBOSE 12th Result: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड का जमा दो कक्षा फर्स्ट टर्म परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां करें चेक
HP Board 12th Result 2021-22 हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हजारों विद्यार्थियों का इंतजार खत्म कर दिया। बोर्ड आज जमा दो के विद्यार्थियों की टर्म एक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। दसवीं कक्षा का परिणाम तीन दिन बाद घोषित होने की बात बोर्ड अध्यक्ष ने कही है।
धर्मशाला, जागरण संवाददाता। HP Board 12th Result 2021-22,हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा जमा दो फस्ट टर्म परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। फर्स्ट टर्म की लिखित परीक्षा नवंबर 2021 में संचालित की गईं थीं। इसमें 87,340 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि 455 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे हैं। यह 455 विद्यार्थी टर्म-2 परीक्षा के लिए अयोग्य हो गए हैं। 62 विद्यार्थियों का परिणाम आरएलडी रहा है। ये वे विद्यार्थी हैं, जोकि कोरोना संक्रमित होने या खेल गतिविधियों के शामिल होने के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे। ऐसे विद्यार्थियों के लिए फरवरी के अंतिम सप्ताह तक परीक्षाओं का संचालन किया जाएगा। डबल रोल नंबर होने के कारण तीन विद्यार्थियों का परिणाम रद हुआ है।
स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने पत्रकार वार्ता में कहा टर्म-1 परीक्षा परिणाम ठीक रहा है। टर्म-2 परीक्षा अप्रैल में होगी और मई माह में वार्षिक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम उनके कुल प्राप्त अंक तथा उन अंकों की वेटेज के अनुसार तैयार किया गया है। परीक्षा परिणाम में परीक्षार्थी के प्रैक्टिकल अंक तथा इंटरर्नल असेस्मेंट को सम्मिलित नहीं किया गया है। फाइनल परीक्षा परिणाम टर्म-1 व टर्म-2 की परीक्षा के अंकों को साथ जोड़कर असेस्मेंट व प्रैक्टिकल अंकों को जोड़ कर घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। समस्त संबंधित स्कूलों के यूजर आइडी में भी अपलोड कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टर्म वन में जिनके अंक अच्छे नहीं रहे हैं, ऐसे परीक्षार्थी टर्म दो में अधिक मेहनत करके परिणाम सुधार सकते हैं। जिन परीक्षार्थियों को अपने अंकों को लेकर कोई शक है तो वह 23 फरवरी तक पांच सौ रुपये प्रति पेपर के हिसाब से पुनर्मूल्यांकन और 400 रुपये प्रति पेपर के हिसाब से पुनर्निरीक्षण के लिए ओवदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दसवीं के विद्यार्थियों की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम तीन दिन के भीतर घोषित कर दिया जाएगा।
विद्यार्थी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। शिक्षा बोर्ड की ओर से फर्स्ट टर्म के परीक्षा परिणाम की कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। विद्यार्थियों को सिर्फ उनकी परफार्मेंस बताई जाएगी। मेरिट लिस्ट सेकेंड टर्म की परीक्षाओं के बाद कंपाइल रिजल्ट की निकाली जाएगी। शिक्षा बोर्ड की ओर से पहले सोमवार को रिजल्ट घोषित किए जाने की तैयारी थी। लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से रिजल्ट अपलोड नहीं हो पाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।