Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    HP Police Written Test: अभ्‍यर्थी के पास मिलीं ये अनुचित चीजें तो नौकरी से पहले ही निष्‍कासन पक्‍का

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2022 01:15 PM (IST)

    HP Police Written Test 2022 हिमाचल प्रदेश में रविवार को होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। किसी भी तरह की गड़बड़ होने पर प्रशासन तुरंत अभ्‍यर्थी को निष्‍कासित कर देगा।

    Hero Image
    हिमाचल पुलिस भर्ती की लिख‍ित परीक्षा कल होगी।

    बिलासपुर, संवाद सहयोगी। HP Police Written Test 2022, हिमाचल प्रदेश में कल रविवार को पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन हो रहा है। जिला बिलासपुर में लिखित परीक्षा को लेकर पुलिस विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। पुलिस विभाग की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि अभ्यर्थी को अपने सत्यापन के लिए एक वैध फोटो आइडी प्रूफ (आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) के साथ अपनी एक नवीनतम पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो लाने की आवश्यकता होगी। अन्यथा अभ्यर्थी को परीक्षा हाल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा में भाग लेने के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा तथा परीक्षा हाल के अंदर सैनेटाइजर की बोतल ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थी को परीक्षा में नीला/ काला बाल प्वाइंट पेन लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले स्कैनिंग, फ्रिस्कि‍ग, ब्रीफि‍ंग आदि के लिए सुबह 9 बजे परीक्षा हाल में पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हाल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को केवल अपने साथ सादा कार्ड बोर्ड (बिना किसी स्टिकर, टैटू आदि के) लाने की अनुमति है।

    हैंड बैग किताबें, पत्रिकाएं, स्मार्ट घडिय़ां, सेल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, हेडफोन, हेल्थ बैंड, अलार्म घड़ी, इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स आदि जैसी कोई अन्य सामग्री लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि उम्मीदवार ऐसी वस्तु साथ लाता है तो पुलिस इन्हें सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी नहीं लेगी। कोई भी उम्मीदवार अनुचित साधन के प्रयोग करता हुआ पाया जाता है, तो उसे परीक्षा हाल से निष्कासित कर दिया जाएगा। पूरे प्रदेश में इस तरह की सख्‍ती बरतने के निर्देश मुख्‍यालय की ओर से दिए गए हैं।

    प्रवेश पत्र के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा के समापन से पहले या इनविजिलेटर द्वारा निर्देशित परीक्षा हाल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा हाल में किसी भी तरह के खाने-पीने की चीजों, किसी भी पेपर या पेपर के टुकड़ों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

    हमीरपुर में तीन केंद्रों में होगी पुलिस की लिखित परीक्षा

    हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक डा. आकृति शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर ,राजकीय बहुतकनीकी कालेज बड़ू व डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलासी में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा होगी। प्रवेश पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को पुलिस लिखित परीक्षा मे भाग नहीं लेने दिया जाएगा। सुबह ठीक नौ बजे अभ्यर्थी अपने-अपने  निर्धारित परीक्षा केंद्र में पंहुचना सुनिश्चित करें। सभी अभ्यर्थी अपने साथ एक रंगीन पासपोर्ट साईज का फोटोग्राफ अवश्य लाना सुनिश्चित करें। परीक्षा के लिए जिला पुलिस हमीरपुर ने बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की है।