एक टिकट पर कई ट्रेन में सफर की सुविधा, शिमला-कालका ट्रैक पर शुरू हुई हाप आन हाप आफ सुविधा
शिमला-कालका धरोहर रेलमार्ग पर लोगों की सुविधा के लिए हाप आन हाप आफ टिकट की सुविधा शुरू की गई लेकिन पहले दिन कोई खरीदार नहीं मिला है। पहला दिन होने के ...और पढ़ें

शिमला, जागरण संवाददाता। शिमला-कालका ट्रैक पर लोगों की सुविधा के लिए हाप आन हाप आफ टिकट की सुविधा शुरू की गई लेकिन पहले दिन कोई खरीदार नहीं मिला है। पहला दिन होने के कारण लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी। रेलवे विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जो लोग शिमला से कालका जाते या आते समय रास्ते में पिकनिक मनाना चाहते हैं, उनके लिए यह टिकट लाभदायक हो सकती है। इस सुविधा के तहत यात्री दिन में एक बार टिकट लेता है तो वह किसी भी ट्रेन में सफर कर सकता है।
यदि कोई यात्री कालका से शिमला के लिए सुबह रेलगाड़ी में रवाना होता है तो वह सोलन में उतरकर काम निपटा सकता है। इसके बाद जो भी ट्रेन शिमला की ओर आती है, उसमें उसी टिकट से यात्रा कर सकता है। ये टिकट एक से तीन दिन की मिलना शुरू हो गई हैं। अधिकारियों की मानें तो आने वाले समय में इस टिकट की मांग बढ़ सकती है। शिमला रेलवे स्टेशन अधीक्षक जोगेंद्र ने बताया कि पहले दिन हाप आन हाप आफ टिकट किसी ने नहीं खरीदा है।
ये होगा किराया
कितना किराया,बड़े,बच्चे
एक दिन,500,250
दो दिन,800,400
तीन दिन,1000,500
क्या है टिकट का फायदा
इस टिकट को लेने के बाद दिनभर शिमला-कालका के बीच चलने वाली रेलगाड़ी में दोबारा टिकट लेने की जरूरत नहीं है। किसी भी स्टेशन पर उतरकर घूमने के बाद दूसरी ट्रेन में सफर कर सकते हैं।
सामान्य किराये से पांच गुना ज्यादा
शिमला-कालका रेलगाड़ी में सामान्य किराया 70 रुपये हैं। फस्र्ट क्लास यात्रा करने का किराया 400 रुपये है। विस्टाडोम ट्रेन का किराया शिमला से कालका तक 800 रुपये है। शिमला-कालका ट्रैक पर छह रेलगाडिय़ां चलती हैं। कोरोना काल में पांच रेलगाडिय़ां दोबारा शुरू हुई हैं और अभी एक और शुरू होनी है। इस ट्रैक पर पहले भी हाप आन हाप आफ टिकट शुरू की गई थी लेकिन खरीदार न होने से बंद कर दी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।