इंटरनेशनल सिल्वर जोन ओलंपियाड में हिमालयन स्कूल की धाक
हिमालयन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल सिल्वर जोन ओलंपियाड में प्रदेशभर में प्रथम तीन स्थानों पर कब्जा जमा कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
नगरोटा बगवां, जागरण संवाददाता। हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा बगवां के विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल सिल्वर जोन ओलंपियाड में प्रदेशभर में प्रथम तीन स्थानों पर कब्जा जमा कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। स्कूल के प्रिंसिपल एवं निर्देशक अनुराग गुप्ता ने मेधावियों को इनाम बांट प्रोत्साहित किया। अनुराग गुप्ता ने कहा कि प्रदेश भर में प्रथम तीन स्थान हासिल करना अपने आप में गर्व का विषय है। इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में राज्यस्तर पर दूसरी कक्षा से याशिका तथा आर्य ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया।
इंटरनेशनल गणित ओलंपियाड में याशिका दूसरे, हिंदी ओलंपियाड में कक्षा चौथी से नंदिनी के साथ अमित, कीर्ति, तेजस, दिव्या कक्षा नौवीं से ऋषिका, साक्षी तथा जमा एक कक्षा से तरूण ने प्रथम स्थान हासिल किया। कक्षा स्तर पर इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड में दूसरी कक्षा की मानवी, तीसरी कक्षा से कनिका, विघ्नेश्वर, काव्या, शुभांशु, चौथी कक्षा से प्रियांशी छठी कक्षा से अनन्या डोगरा ने प्रथम स्थान हासिल किया। तन्मय, आश्रय, अनन्या डोगरा ने दूसरा स्थान हासिल किया।
इंटरनेशनल गणित ओलंपियाड में कक्षा स्तर पर याशिका, तन्मय, अदिति, सारयन, आदर्श, प्रियांशी ने प्रथम स्थान हासिल किया। शबनम, प्रियांशी, कनिका, शुभम राणा दूसरे स्थान पर रहे। इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में कक्षा स्तर पर रिद्धिमा, तनिष्का, नंदिनी तेजिल ने प्रथम स्थान हासिल किया। वंशिका चौधरी, काव्य, विपाशा दूसरे स्थान पर रहे। वंश तथा तरुण ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।