Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Election: कुल्‍लू के दूर दराज पोलिंग स्टेशनों के लिए आज रवाना होंगी पार्टियां

    By Jagran NewsEdited By: Richa Rana
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 10:57 AM (IST)

    विधानसभा चुनाव को लेकर आज पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। इसमें सबसे पहले दूर दराज क्षेत्र के लिए पहले पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा उसके बाद ही जिला के अन्य मतदान केंद्र के लिए पार्टियां भेजी जाएगी।पैदल चलकर पहुंचने वाले तीन मतदान केंद्र के लिए टीमें आज रवाना होगी।

    Hero Image
    विधानसभा चुनाव को लेकर आज पोलिंग पार्टियां रवाना होगी।

    कुल्‍लू, संवाद सहयोगी। विधानसभा चुनाव को लेकर आज पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। इसमें सबसे पहले दूर दराज क्षेत्र के लिए पहले पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा उसके बाद ही जिला के अन्य मतदान केंद्र के लिए पार्टियां भेजी जाएगी। इसमें सात से 10 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचने वाले तीन मतदान केंद्र के लिए टीमें आज रवाना होगी। 12 नवंबर को जिला के चार विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा। इसके लिए जिला भर में कुल 568 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं इसके लिए 2272 मतदान कर्मी अपनी सेवाएं देंगे। मनाली में 111, कुल्लू में 157, बंजार में 155, आनी में 145 बूथ किए स्थापित किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस होमगार्ड के करीब 1500 जवान तैनात

    सभी पोलिंग स्टेशन के लिए सीआरपीएफ, पुलिस होमगार्ड के करीब 1500 जवानों की तैनाती कर दी गई है। इसमें अति संवेदनशील मतदान केंद्र में चार सीआरपीएफ के जवान दो होमगार्ड और दो पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। मतदान कड़ी सुरक्षा में हो इसके लिए पुलिस ने सभी मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जवानों को तैनात किया गया है।

    सबसे दूर दराज के पोलिंग स्टेशन

    कुल्लू जिला के चार विधानसभा चुनाव के लिए वीरवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। इसमें सात से 10 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे वाले तीन पोलिंग बूथ है। इसमें कुल्लू में रशोल और बंजार में मझाण और शाक्टी पोलिंग बूथ शामिल है। यहां पर अधिकारी और कर्मचारियों को सात से 10 किलोमीटर तक पैदल चलकर पहुंचना पड़ेगा।

    पांच से सात किलोमीटर तक वाले नौ बूथ

    जिला में पांच से सात किलोमीटर पैदल चलकर जाने वाले नौ पोलिंग बूथ ऐसे हैं जहां पर कम समय लगता है। इसमें कुल्लू का तिऊन, समालंग, शीलग्रां, काउआ, नकथान, ग्राहण, बंजार का बढेयिता, बागीकशाड़ी, मैल मतदान केंद्र शामिल है। इसके अलावा तीन से पांच किलोमीटर तक पैदल चलकर पहुंचे वाले 135 मतदान केंद्र है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू प्रशांत सरकैक ने कहा कि जिला के सबसे दूर दराज मतदान केंद्र के लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएगी। इसमें रशोल और बंजार में मझाण और शाक्टी मतदान केंद्र शामिल है।

    ये भी पढ़ें: धौलाधार में बर्फबारी, जिला कांगड़ा में रात को भारी बारिश होने से शीतलहर हुई तेज

    comedy show banner
    comedy show banner