Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, आसमान में छाए बादल, देखिए ताजा अपडेट

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 10:28 AM (IST)

    Himachal Weather Update Today हिमाचल प्रददेश में मौसम ने नवंबर माह की शुरुआत में करवट बदल ली है। सुबह की शुरुआत बादलों के साथ हुई। हालांकि प्रदेश के अधिकतर इलाकों में धूप भी खिली लेकिन साथ में बादलों का भी पहरा रहा।

    Hero Image
    हिमाचल प्रददेश में मौसम ने नवंबर माह की शुरुआत में करवट बदल ली है।

    शिमला/धर्मशाला, जागरण टीम। Himachal Weather Update Today, हिमाचल प्रददेश में मौसम ने नवंबर माह की शुरुआत में करवट बदल ली है। सुबह की शुरुआत बादलों के साथ हुई। हालांकि प्रदेश के अधिकतर इलाकों में धूप भी खिली, लेकिन साथ में बादलों का भी पहरा रहा। जिला कांगड़ा, मंडी, कुल्‍लू व चंबा सहित अन्‍य क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग की ओर से नवंबर की शरुआत में बारिश की संभावना जताई गई थी। हालांकि अब पश्चिमी विक्षोभ के कुछ कमजोर पड़ने की आशंका जताई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला का न्‍यूनतम तापमान 10.4 डिग्री

    मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह तक मौसम के तेवर सामान्‍य रहेंगे। इस दौरान तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं आएगा। इन दिनों शिमला से ज्यादा ठंडी रातें सोलन व सुंदरनगर में दर्ज की जा रही हैं। शिमला का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सोलन में 7.8 और सुंदरनगर का 8.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

    केलंग में तापमान शून्‍य से नीचे

    प्रदेश में धूप खिलने के बावजूद तापमान में विशेष कोई परिवर्तन नहीं आया है। अधिकतम तापमान में मामूली अंतर आया है। केलंग का तापमान शून्‍य से नीचे ही है। यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

    मनाली लेह मार्ग पर सफर के लिए एडवायजरी जारी

    मनाली लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को लेकर प्रशासन ने एडवायजरी जारी की है। लाहुल स्‍पीति प्रशासन ने सुबह 9 से दोपहर बाद 3 बजे के बीच ही वाहनों से आवाजाही करने का निर्देश दिया है। इसके बाद व पहले दर्रों से सफर जोखिम भरा हो सकता है, क्‍योंकि तापमान लुढ़कने से सड़क पर पानी जम जाता है। इस ठोस बर्फ पर वाहनों के फ‍िसलने का खतरा रहता है।

    कहां कितना तापमान रहा (डिग्री सेल्सियस)

    • स्थान, न्यूनतम, अधिकतम
    • शिमला, 10.4, 20.8
    • सुंदरनगर, 8.3, 28.2
    • भुंतर, 7.4, 26.3
    • कल्पा, 3.0, 18.1
    • धर्मशाला, 12.4, 26.2
    • ऊना, 12.4, 31.0
    • नाहन, 14.4, 26.9
    • केलंग, 0.7, 14.9
    • सोलन, 7.8, 26.0