Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather Update: चंबा के सलूणी व चुराह में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कल भारी बारिश का अलर्ट

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2022 08:49 AM (IST)

    Himachal Pradesh Weather Update हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर नहीं थम रहा है। रात को व सुबह चंबा के चुराह और सलूणी में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। कई जगह लोगों के घरों और खेतों में भी पानी घुस गया है।

    Hero Image
    चंबा जिला में भारी बारिश हुई है

    शिमला/धर्मशाला, जागरण टीम। Himachal Pradesh Weather Update, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर नहीं थम रहा है। रात को व सुबह चंबा के चुराह और सलूणी में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। कई जगह लोगों के घरों और खेतों में भी पानी घुस गया है। मौसम विभाग ने आज सोमवार को अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। कुछ स्थानों पर ही वर्षा हो सकती है। मंगलवार को लाहुल स्पीति को छोड़ बाकी सभी जिलों में आंधी चलने और भारी वर्षा होने का यलो अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी जिला के गुम्मा में खानीनाला के पास भूस्खलन होने से रविवार को मंडी-पठानकोट एनएच पांच घंटे बंद रहा। इस दौरान दोनों तरफ करीब दो किलोमीटर लंबा यातायात जाम लग गया। चंबा डिपो की मंडी-चंबा रूट की बस मलबे में फंस गई थी। जिला में कई मार्ग बंद होने से टेट और सशस्त्र पुलिस बल की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी समय पर नहीं पहुंच पाए। सुबह पंडोह के पास दो घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा। इस कारण पंडोह में टेट के लिए बनाए केंद्र तक अभ्यर्थी समय पर नहीं पहुंच पाए। पठानकोट-मंडी एनएच बंद होने से भी परेशानी हुई। औट-लुहरी-सैंज 305 एनएच कोटनाला के पास भूस्खलन हो रहा है।

    मंडी की सलवाना पंचायत में पहाड़ी से मलबा राजकीय उच्च पाठशाला मंझखेतर के भवन की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया। इससे स्कूल भवन को नुकसान पहुंचा है। वहीं, प्रदेशभर में वर्षा से 10 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। 45 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं, जबकि 45 ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली आपूर्ति बाधित है। 24 घंटे के दौरान मंडी के गोहर में 80, पालमपुर में 67, बिलासपुर में 63, मनाली में 44, कांगड़ा में 41, नाहन में 28.4 मिलीमीटर वर्षा हुई।

    कहां कितना तापमान रहा (डिग्री सेल्सियस)

    • स्थान, न्यूनतम, अधिकतम
    • शिमला, 16.5, 23.2
    • सुंदरनगर, 22.3, 32.5
    • भुंतर, 22.2, 31.2
    • कल्पा, 15.0, 22.8
    • धर्मशाला, 20.2, 28.0
    • ऊना, 24.8, 35.6
    • नाहन, 24.9, 28.7
    • केलंग, 12.0, 19.0
    • सोलन, 20.6, 31.5