Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HP TET 2022: 10 दिसंबर को हिमाचल TET, कल से शुरू आवेदन प्रक्रिया इस दिन तक चलेगी, जानें शेड्यूल

    HP TET 2022 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर से अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) की परीक्षा 10 दिसंबर से होगी। सभी आठ विषयों जेबीटी टीजीटी आट्र्स मेडिकल नान मेडिकल भाषा अध्यापक शास्त्री पंजाबी व उर्दू TET के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

    By Jagran NewsEdited By: Virender KumarUpdated: Fri, 04 Nov 2022 07:48 PM (IST)
    Hero Image
    HP TET 2022: 10 दिसंबर को हिमाचल TET, कल से आवेदन प्रक्रिया शुरू ।

    धर्मशाला, जागरण संवाददाता। HP TET 2022, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर से अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) की परीक्षा 10 दिसंबर से होगी। सभी आठ विषयों जेबीटी, टीजीटी आट्र्स, मेडिकल, नान मेडिकल, भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू TET के लिए पांच नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन प्रक्रिया आनलाइन होगी और 22 नवंबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है। विलंब शुल्क 300 रुपये के साथ 23 से 25 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। 26 व 27 नवंबर को आवेदनों का शुद्धिकरण (Edit) किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामान्य वर्ग के लिए 800 रुपये शुल्क

    शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मधु चौधरी ने बताया कि आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के लिए शुल्क 800 रुपये और अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और विकलांग वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा है। अगर किसी अभ्यर्थी को केटागिरी व सब केटागिरी में शुद्धि करवानी हो तो वह बोर्ड कार्यालय में केटागिरी व सब केटागिरी में शुद्धि के लिए प्रार्थना पत्र दे सकता है।

    HP TET के लिए यहां करें अपलाई : www.hpbose.org

    डेटशीट

    • 10 दिसंबर को जेबीटी TET व शास्त्री TET होगी। जेबीटी अध्यापक पात्रता परीक्षा का समय 10:00 से 12:30 व शास्त्री TET का समय 2:00 से 4:30 रहेगा।
    • 11 दिसंबर को टीजीटी नान मेडिकल सुबह 10 से 12:30 व एलटी 2:00 से 4:30 रहेगा।
    • 18 दिसंबर को टीजीटी आट्र्स सुबह 10:00 से 12:00 व टीजीटी मेडिकल 2:00 से 4:30 रहेगा। पंजाबी TET सुबह 10:00 से 12:30 व उर्दू TET 2:00 से 4:30 रहेगा।