हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, मतदाता सूचियों की पुनरीक्षण प्रक्रिया तेज, नए मतदाता इस अवधि में करवाएं पंजीकरण
Himachal Vidhan Sabha Election हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Vidhan Sabha Election, हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 68 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की सूचियां सात जुलाई को प्रारूप में प्रकाशित की गई है। सूचियां सात से 13 जुलाई तक कार्यालय समय के दौरान समस्त जिला निर्वाचन कार्यालयों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप-मंडलाधिकारी, समस्त तहसीलों व उप-तहसीलों के कार्यालयों में जनसाधारण के निश्शुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। मतदाता सूचियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट सीईओहिमाचल.जीओवी.इन पर भी देखी जा सकती हैं।
15 दिन के भीतर करवाएं नए मतदाता सूची में पंजीकरण
रिकांगपिओ। एसडीएम किन्नौर एवं निर्वाचक रजीस्ट्रीकरण अधिकारी किन्नौर विधानसभा डा. मेजर शशांक गुप्ता ने शुक्रवार को विधानसभा के तहत आने वाले सुपरवाइजर से बैठक की। उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि 15 दिन के भीतर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवाएं। महाविद्यालय तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में गठित मतदाता साक्षरता क्लबों में भी युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदाता साक्षरता क्लबों में बीएलओ को बुलाकर मौके पर ही ऐसे युवाओं के नाम दर्ज किए जाएंगे। इस मौके पर तहसीलदार निर्वाचन व विभिन्न सुपरवाइजर मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।