Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग की टीम ने देहरा में प्रशासनिक अधिकारियों संग की बैठक, अवैध नकदी व शराब जब्‍त करने के निर्देश

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 03:05 PM (IST)

    Himachal Vidhan Sabha Chunav 2022 चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्‍लंघन संबंधित शिकायतों के तत्काल निवारण नाके लगाने व अवैध नकदी व शराब जब्त करने के निर्देश दिए हैं। वहीं चुनावी रैलियों में किसी तरह से आचार संहिता का उल्‍लंघन न हो इसका भी ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं

    Hero Image
    जिला कांगड़ा के प्रशासनिक अधिकारी व चुनाव आयोग टीम के सदस्‍य।

    धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Himachal Vidhan Sabha Chunav 2022, चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्‍लंघन संबंधित शिकायतों के तत्काल निवारण, नाके लगाने व अवैध नकदी व शराब जब्त करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, चुनावी रैलियों में किसी तरह से आचार संहिता का उल्‍लंघन न हो, इसका भी ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। व्यय पर्यवेक्षक देहरा, जसवां परागपुर और ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्र नितिन जयमन, उपायुक्त कांगड़ा डाक्‍टर निपुण जिंदल और एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने आज बचत भवन देहरा में रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक व्यय पर्यवेक्षकों, फ्लाइंग स्क्वॉड, स्टेटिक सर्विलांस टीमों और लेखा टीमों के साथ बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग ने दिए निर्देश, रखें यह नजर

    उन्होंने आदर्श चुनाव संहिता की शिकायतों के तत्काल निवारण, नाके लगाने, अवैध नकदी व शराब की जब्ती के निर्देश दिए। इस अवसर पर टीमों को उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों की रैलियों और अन्य कार्यक्रमों पर आदर्श चुनाव संहिता की दृष्टि से कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया। व्यय पर्यवेक्षक ने चुनाव व्यय के सही रखरखाव पर जोर दिया और सभी संबंधित टीमों को खातों को सावधानीपूर्वक बनाए रखने के लिए निर्देशित किया।

    बैंक प्रबंधन को भी ये निर्देश जारी

    बैंक प्रबंधन को भी प्रतिदिन की लेन-देन, आनलाइन मनी ट्रांसफर की निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही निर्वाचन डयूटी पर तैनात आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी शराब की बिक्री पर पूर्णतय चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। जीएसटी विभाग को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही नारकोटिक्स के नोडल अधिकारियों को भी नियमित तौर पर रिपोर्ट के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि रिटर्निंग आफिसर तथा एकांउटिंग टीम को भी व्यय निगरानी के लिए उपयुक्त जगह पर नाके इत्यादि लगवाने के लिए कहा गया है।