Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊना में वन माफ‍िया कार में कर रहा खैर की लकड़ी की तस्‍करी, 12 मोछे समेत एक गिरफ्तार व दूसरा फरार

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2022 02:38 PM (IST)

    Himachal Pradesh Una News वन विभाग की टीम ने समूरकलां में मारुती कार से 12 मोछे खैर के बरामद किए हैं। वन विभाग द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर किया है व एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है।

    Hero Image
    वन विभाग की टीम ने समूरकलां में मारुती कार से 12 मोछे खैर के बरामद किए हैं।

    बंगाणा, संवाद सहयोगी। Himachal Pradesh Una News, वन विभाग की टीम ने समूरकलां में मारुती कार से 12 मोछे खैर के बरामद किए हैं। वन विभाग द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर किया है व एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपितों की पहचान रमन शर्मा निवासी समूरकलां व सूरज निवासी गांव जखेड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मोम्यांर बीट के वन रक्षक गोपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि सोमवार रात करीब 11 बजे उन्हें सूचना मिली कि दो व्यक्ति कार में खैर के मोछे डालकर ऊना से बंगाणा की तरफ आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर वन रक्षक ने अपने साथी कर्मचारी के साथ समूरकलां में पहुंचकर आरोपितों को कार रोकने का इशारा किया, तो उन दोनों में से एक व्यक्ति कार से उतरकर मौके से फरार हो गया। जबकि कार चालक को उन्होंने मौके पर ही दबोच लिया। इसके बाद जब उन्होंने कार की तलाशी ली, तो उसकी डिक्की में एक कपड़े के नीचे ढककर रखे खैर के 12 मोछे बरामद हुए।

    वन कर्मियों की पूछताछ में आरोपित खैर के मोछों के संबंध में कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इस पर विभागीय टीम ने अवैध मोछों सहित कार को जब्त करके केस को आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है।

    उधर, एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया पुलिस ने वन विभाग की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।