Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के छात्रों के लिए जरूरी खबर, अब साल में दो बार होगी दसवीं की बोर्ड परीक्षा

    Updated: Wed, 26 Nov 2025 10:03 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 2025-26 से दसवीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार कराएगा। पहली परीक्षा फरवरी-मार्च में और दूसरी जून-जुलाई में होगी। मुख्य परीक्षा के आधार पर छात्रों को वर्गीकृत किया जाएगा, और सुधार का अवसर मिलेगा। बेहतर अंक को अंतिम माना जाएगा।

    Hero Image

    अब दसवीं की होगी वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षा। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, धर्मशाला। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा की वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षा संचालित करेगा।

    शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने बोर्ड अधिनियम-1968 की धारा 19(3) के तहत जारी आदेश में साफ किया है कि पहली परीक्षा फरवरी-मार्च में मुख्य परीक्षा के रूप में और दूसरी परीक्षा जून-जुलाई में सुधार परीक्षा के रूप में संचालित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य परीक्षा के आधार पर विद्यार्थियों को तीन श्रेणियों आवश्यक सुधार, वैकल्पिक सुधार और अनिवार्य पुनरावृत्ति में वर्गीकृत किया जाएगा। आवश्यक सुधार श्रेणी वाले छात्रों को दो विषयों में सुधार का अवसर मिलेगा जबकि सभी विषयों में पास विद्यार्थी तीन विषयों तक वैकल्पिक सुधार परीक्षा दे सकेंगे। तीन विषयों से कम में उत्तीर्ण न होने वाले विद्यार्थी दूसरी परीक्षा के पात्र नहीं होंगे।

    इसी तरह खेल गतिविधियों, प्रतिकूल मौसम, बीमारी या दुर्घटना जैसी परिस्थितियों में परीक्षा से अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों को नियमानुसार दूसरी परीक्षा में अवसर दिया जाएगा। प्रथम परीक्षा का परिणाम अप्रैल/मई में और द्वितीय का परिणाम जुलाई/अगस्त में घोषित किया जाएगा।

    दोनों परीक्षाओं में से बेहतर प्राप्तांक को अंतिम माना जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष ने साफ किया कि जमा एक में प्रवेश के लिए आवश्यक सुधार श्रेणी वाले विद्यार्थियों को अस्थायी प्रवेश मिल सकेगा, बशर्ते वे नियमानुसार 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करें।