Delhi Shimla Flight: 2480 रुपये में करें शिमला से दिल्ली का हवाई सफर, यह रहेगी फ्लाइट की टाइमिंग
Delhi Shimla Alliance Air Flight हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए खुशी की खबर है। अब धर्मशाला के बाद शिमला के लिए भी दिल्ली से एयर सर्विस शुरू हो गई है। आखिरकार ढाई साल के बाद 26 सितंबर को शिमला और दिल्ली के बीच हवाई सेवा शुरू हो गई।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Delhi Shimla Alliance Air Flight, हिमाचल प्रदेश घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए खुशी की खबर है। अब धर्मशाला (कांगड़ा) के बाद शिमला के लिए भी दिल्ली से एयर सर्विस शुरू हो गई है। आखिरकार ढाई साल के बाद 26 सितंबर को शिमला और दिल्ली के बीच हवाई सेवा शुरू हो गई। यात्री मात्र 2480 रुपये किराया खर्च कर हवाई सफर कर सकेंगे। पहली उड़ान में दिल्ली से 32 यात्री जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा पर उतरे। शिमला से दिल्ली जाने के लिए हवाई जहाज का इंतजार कर रहे 21 यात्रियों को प्लेन पर चढ़ने से खुशी मिली। पिछली बार दिल्ली जाने वाले यात्रियों को उड़ान रद होने से निराशा हाथ लगी थी और सड़क मार्ग से दिल्ली जाना पड़ा था।
जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा से एलायंस एयर की सेवाएं शुरू हो गई हैं। राज्य पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक एवं पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप दिल्ली से शिमला पहुंचने वाले यात्रियों का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे।
हवाई सेवा का समय
- 27 से 29 सितंबर तक दिल्ली से सुबह 7.30 बजे उड़ान होगी जो 8.30 बजे शिमला पहुंचेगी। 9.30 बजे दिल्ली के लिए वापसी उड़ान होगी जो 10.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
- नौ अक्टूबर से नियमित हवाई सेवा का समय दिल्ली से 6.30 बजे उड़ान होगी जो 7.30 शिमला पहुंचेगी। इसके बाद कुल्लू व धर्मशाला के लिए उड़ान होगी। यही जानकारी भारतीय विमानपतन शिमला के निदेशक अनिल सैणी ने दी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस फ्लाइट को शुरू करवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में सराज से वर्चुअली जुड़े।
शिमला से फ़्लाइट हुई शुरू, धन्यवाद मोदी जी। pic.twitter.com/NOGhzs83Rd
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) September 26, 2022
32 यात्री पहुंचे और 21 लौटे
एलायंस एयर की फ्लाइट में दिल्ली से 32 यात्री शिमला पहुंचे। जबकि शिमला से 21 यात्रियों ने दिल्ली के लिए यात्रा की। जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा ऊंचाई पर स्थित होने के कारण हवा के दबाव के कारण अधिक यात्रियों को जहाज में बैठाया नहीं जा सकता है। अलायंस एयर सैद्धांतिक तौर पर शिमला से धर्मशाला व कुल्लू के लिए हवाई सेवा शुरू को सहमत हो गया है। सप्ताह में चार दिन कुल्लू के लिए और तीन दिन धर्मशाला के लिए उड़ान शुरू करने की योजना है।
मौसम बना था बाधा, अब होगी नियमित उड़ान
निदेशक एवं प्रबंध निदेशक पर्यटन विभाग एवं निगम अमित कश्यप ने कहा दिल्ली से शिमला के लिए हवाई उड़ान डेढ़ माह पहले शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण उड़ान शुरू नहीं हो पा रही थी। आज दिल्ली से उड़ान शुरू हुई और अब नियमित तौर पर दिल्ली से शिमला के लिए उड़ान संभव होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।