हिमाचल: ठियोग के विपिन शर्मा को Amazon कंपनी में मिला 1.11 करोड़ रुपये का पैकेज, बताया सफलता का राज
Amazon Company Package पहाड़ के युवा को अमेजन कंपनी में एक करोड़ रुपये से ज्यादा का सालाना पैकेज मिला है। जिला शिमला के ठियोग निवासी विपिन शर्मा ने यह सफलता पाई है। उन्हें अमेजन कंपनी से सालाना 1.11 करोड़ रुपये मिलेंगे।
शिमला, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश जिला शिमला के ठियोग निवासी विपिन शर्मा को अमेजन कंपनी से 1.11 करोड़ का सालाना पैकेज मिला है। ठियोग तहसील की कंदरु पंचायत के रहने वाले विपिन ने लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर यह सफलता हासिल की है। विपिन शर्मा ने स्कूल की पढ़ाई नवोदय विद्यालय ठियोग और नवोदय विद्यालय गोवा से की है। इसके बाद चितकारा यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रहे हैं। इनके पिता रमेश शर्मा शिमला के एक सरकारी विद्यालय में अध्यापक हैं और माता वीना शर्मा एक गृहिणी हैं। पिता रमेश शर्मा का कहना है कि विपिन अभी तक कैंपस प्लेसमेंट के आधार पर दिल्ली में जाब कर रहा था। अब अमेजन में सेलेक्शन होने के बाद जुलाई माह में विदेश यूके आयरलैंड जाएगा।
अमेजन कंपनी में बड़े पैकेज पर चयनित होने पर सरस्वती पैराडाइज स्कूल की ओर से विपिन को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।सरस्वती पैराडाइज स्कूल के प्रधानाचार्य मनदीप राणा ने विपिन शर्मा को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अवसर आते नहीं आप उन्हें बनाते हैं। उन्होंने विपिन शर्मा के चयन पर खुशी का इजहार किया। उन्होंने स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को भी विपिन शर्मा से प्रेरणा लेने की बात कही।
इस दौरान विपिन शर्मा ने विद्यार्थियों से भी संवाद किया। विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा से संबंधित प्रश्न उठाए, जिस पर विपिन ने उन्हें गाइडेंस दी। विपिन ने विद्यार्थियों को सफलता के पांच मंत्र बताए, जिसमें अनुशासन भी मुख्य है। विपिन ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया। विपिन ने बताया कि उन्होंने अनुशासित होने का मूल्य सीखा। अनुशासन में रहकर उन्होंने मेहनत की और सफलता पाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।