PM मोदी ने हिमाचल को दिया 1500 करोड़ का आपदा राहत पैकेज, कंगना रणौत समेत कई नेताओं ने जताया आभार
मंडी की सांसद कंगना रणौत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आपदा पीड़ितों से मिलकर भावुक हो गए। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि केंद्र सरकार ने तत्काल राहत के तौर पर 15 सौ करोड़ रुपये दिए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

जागरण संवाददाता, धर्मशाला। मंडी की सांसद कंगना रणौत ने कहा कि आपदा प्रभावितों से मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। उन्होंने हरेक आपदा प्रभावित क्षेत्र का व्यक्तिगत विश्लेषण किया।पीड़ित लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिले और उन्हें आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि आपदा के समय में भारत सरकार, हिमाचल सरकार व लोगों के साथ खड़े हैं। आपदा राहत के लिए प्रधानमंत्री ने पैकेज की घोषणा की। हम प्रधानमंत्री के आभारी हैं। बहुत ज्यादा समय पीड़ितों के साथ बिताया। और क्षेत्रों का जायजा लिया। राज्य सरकार के सुझाव लिए और महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री बाढ़ पीढ़ितों से मिले, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ से मिले। मुख्य सचिव ने आपदा को लेकर पीपीटी प्रजेंटेशन दी। प्रधानमंत्री ने कहा जो टीमें आई हैं जो टीमें आंकलन करेंगी वह देंगे।
लेकिन भारत सरकार हिमाचल प्रदेश सरकार को 15 सौ करोड़ रुपये फौरी राहत दे रहे हैं। हिमाचल प्रदेश मेरा दूसरा घरग है। आगे जो टीमें रिपोर्ट देंगी उसके आधार पर आपदा राहत की राशि जारी होगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में आई आपदा में अपने लोगों को मिलने व उनके दुख दर्द को साझा करने हिमाचल आए उनका आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हैं। मोदी बहुत ही भावुक थे, एयरपोर्ट पर पहुंचते ही प्रभावित परिवारों से मिलकर भावुक थे।
चार परिवार मंडी से, चार परिवार कुल्लू से व 13 परिवार चंबा से आए थे। उन्होंने परिवारजनों को आश्वस्त किया कि त्रासदी प्रभावितों को केंद्र की सरकार उनके साथ व प्रदेश की सरकार के साथ खड़े हैं। मुख्य सचिव ने पीपीटी प्रजेंटेशन दी, मुख्यमंत्री ने आपदा से संबंधित बात रखी।
मुख्यमंत्री ने एक एक विषय पर चर्चा की व सुना। प्रधानमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हिमाचल के साथ खड़ा हूं। हर विषय के लिए हिमाचल की सरकार के साथ खड़े हैं। केंद्रीय टीम दो बा दौरा कर चुकी है, एक टीम पुन दौरा कर रही है और एक टेक्निकल टीम और भेजेंगे। जो जो करने की आवश्यकता होगी वह करवाएंगे। प्रदेश के किसी कार्य में रुकावट नहीं आएगी।
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया है। प्रभावित लोगों से गगल हवाई अड्डे में मिले हैं। प्रधानमंत्री लोगों का दुख दर्द जानकर काफी भावुक थे।
उन्होंने प्रदेश की जनता को फौरी राहत देते हुए 1500 करोड़ रुपये की राशि देने का आश्वासन दिया है। इसके लिए प्रधानमंत्री का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा है कि दुख की घड़ी में हिमाचल की जनता के साथ खड़े हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।