Raksha Bandhan 2022: बच्चों को छोटा भीम व मोटू-पतलू तो बड़ों को भा रही चांदी की राखी, कम कीमत में भी उपलब्ध
Raksha Bandhan 2022 भाई-बहन के प्रेम का पर्व राखी का त्योहार इस बार 11 व 12 अगस्त को मनाया जा रहा है। हालांकि भद्रा के कारण राखी पहनाने का शुभ मुहूर्त 12 अगस्त को सुबह सवा छह से सुबह साढ़े आठ बजे तक का है।

शिमला, जागरण संवाददाता। Raksha Bandhan 2022, भाई-बहन के प्रेम का पर्व राखी का त्योहार इस बार 11 व 12 अगस्त को मनाया जा रहा है। हालांकि भद्रा के कारण राखी पहनाने का शुभ मुहूर्त 12 अगस्त को सुबह सवा छह से सुबह साढ़े आठ बजे तक का है। रक्षाबंधन के त्योहार के लिए बाजार सज चुके हैं। बाजार में तरह-तरह की सुंदर राखियां हैं। इस बार सोने व चांदी की राखी का भी लोगों में क्रेज है। सुनार (ज्वेलर्स) की दुकानों पर सोने और चांदी की राखियों की खरीदारी के लिए युवतियां व महिलाएं पहुंच रही हैं। उन्हें सुंदर डिजाइन और नगों से सजी राखियां पसंद आ रही हैं।
रक्षाबंधन पर बहन भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी सलामती की दुआ मांगती है और यह परंपरा सदियों पुरानी है। आधुनिक युग में मोबाइल व इंटरनेट जैसे संचार संसाधनों के विकास के बावजूद इस प्रथा में जरा-सा भी बदलाव नहीं आया है। शिमला के लोअर बाजार में राखी के स्टाल पर महिलाएं व युवतियां खूब खरीदारी कर रही हैं। यहां ग्राहकों को लुभाने के लिए व्यापारियों ने 10 से लेकर 350 रुपये तक विभिन्न वैरायटी की राखियां रखी हैं। दुकानदारों का कहना है कि कोई भी हाथ से बनी राखियां नहीं आ रही हैं। बाजार में मशीन से बनी राखियों की ज्यादा मांग रहती है।
सोने व चांदी की राखियों की नहीं ज्यादा मांग
रक्षाबंधन के लिए सुनारों की दुकानों में भी राखियां सज गई हैं। सुनारों का कहना है कि सोने व चांदी की राखियों की अधिक मांग नहीं होती है, चांदी की राखियां तो फिर भी बिक जाती हैं, लेकिन सोने की राखी अधिक महंगी होने के कारण इसकी खरीदारी न के बराबर ही होती है। बाजार में चांदी की राखी तीन से 30 हजार रुपये तक है। वहीं सोने की राखी 30 हजार से लेकर लाखों तक की है। पांच हजार रुपये में भी राखी बन जाती है।
बच्चों की पसंद बनीं लाइट वाली राखियां
आधुनिक युग में बच्चों के लिए खास खिलौनों व लाइट्स वाली राखियां उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 20 से लेकर 120 रुपये तक है। इनमें डोरेमोन, बेनटैन, डबलू-बबलू, बार्बी डाल, सुपरमैन, छोटा भीम, मोटू-पतलू वाले स्टीकर की राखियां बच्चों को खूब भा रही हैं। लाल, पीली, नीली व हरी लाइट्स के साथ प्लास्टिक की राखियां बच्चों की पसंद बनी हुई हैं।
मशीन से बनी राखियां ज्यादा खरीदते हैं लोग
दुकानदार मेहर चंद ने कहा कि इस बार अनेक प्रकार की राखियां मंगवाई गई हैं। इस बार दुकान में जो राखी है लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। दुकान में 10 से लेकर 200 रुपये तक की राखी है। बच्चे सबसे ज्यादा आधुनिक राखियां पसंद कर रहे हैं। वहीं दुकानदार मुहम्मद मोसीन ने बताया कि उन्होंने दिल्ली से राखियां मंगवाई हैं। बच्चों के लिए अनेक प्रकार की राखियां हैं। दुकान में 10 से 250 रुपये तक की राखी है। हमारे पास हाथ से बनी हुई कोई भी राखी नहीं आ रही है। हाथ से बनी राखी में ज्यादा सफाई से काम नहीं किया गया होता है जिससे इन्हें लोग कम ही पसंद करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।