पुलिस भर्ती सवालों के घेरे में: छुट्टी पर चले गए हैं आइजी एपीटी, अब मेडिकल लीव करवाई एक्सटेंड
HP Police Bharti Paper Leak हिमाचल पुलिस भर्ती सवालों के घेरे में है और आइजी आर्म्स पुलिस एंड ट्रेनिंग (एपीटी) एवं भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष जेपी सिंह अवकाश पर हैं। उन्होंने सरकार से मेडिकल लीव एक्सटेंड करवाई है। पहले वह 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक अवकाश पर गए थे।
शिमला, राज्य ब्यूरो। HP Police Bharti Paper Leak, हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती सवालों के घेरे में है और आइजी आर्म्स पुलिस एंड ट्रेनिंग (एपीटी) एवं भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष जेपी सिंह अवकाश पर हैं। उन्होंने सरकार से मेडिकल लीव एक्सटेंड करवाई है। पहले वह 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक अवकाश पर गए थे। इसके बाद मेडिकल लीव ली, लेकिन लीव खत्म होने के बाद भी नहीं आए। फिर से लीव एक्सटेंड करवाई है। राज्य पुलिस मुख्यालय में उनके कार्यालय से संपर्क करने पर बताया गया कि साहब मेडिकल लीव पर हैं। कब आएंगे कहना मुश्किल है।
डीजीपी भी अवकाश पर
हिमाचल प्रदेश पुलिस के प्रमुख डीजीपी संजय कुंडू भी अवकाश पर चले गए हैं। वह 15-16 तक अवकाश पर रहेंगे। इसके बाद ही कार्यालय आएंगे।
पेपर लीक मामले में शक के दायरे में एक पुलिस कर्मी
पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पेपर लीक मामले के तार सिरमौर जिले से भी जुड़ रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इसमें शक के दायरे में एक पुलिस कर्मी है। बताया जा रहा है कि इसी के माध्यम से लेनदेन हुआ है। आरोपों की सिरमौर पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है, लेकिन पुलिस पर भी कई तरह के दबाव आ रहे हैं। इस कारण कोई भी अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं। पुलिस के पास सूचना आई है कि दो से तीन ऐसे अभ्यर्थियों के 70 से 72 अंक आए हैं, जिनके दसवीं में काफी कम अंक हैैं। अगर ऐसे अभ्यर्थियों से गहनता से पूछताछ हुई तो कई राज खुल सकते हैैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।