Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    D Pharmacy Admission: हिमाचल में डी फार्मेसी की 68 सीटों के लिए होगी स्‍पाट काउंसलिंग, कंडाघाट में दो सीट खाली

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 02:37 PM (IST)

    Himachal D Pharmacy Admission हिमाचल प्रदेश के सरकारी व निजी संस्थानों में डी फार्मा की 68 सीटों के लिए 19 नवंबर को संस्थागत दाखिला होगा। पात्र अभ्यर्थी संस्थान में जाकर दाखिला ले सकते हैं। बहुतकनीकी संस्थान कंडाघाट में दो व तीन निजी संस्थानों में डीफार्मा की 66 सीटें खाली हैं।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में डी फार्मा की 68 सीटों के लिए 19 नवंबर को संस्थागत दाखिला होगा।

    मंडी, जागरण संवाददाता। Himachal D Pharmacy Admission, हिमाचल प्रदेश के सरकारी व निजी संस्थानों में डी फार्मा की 68 सीटों के लिए 19 नवंबर को संस्थागत दाखिला होगा। पात्र अभ्यर्थी संस्थान में जाकर दाखिला ले सकते हैं। राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान कंडाघाट में दो व तीन निजी संस्थानों में डीफार्मा की 66 सीटें खाली हैं। तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग खाली सीटों में प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर स्पाट काउंसलिंग का आयोजन 19 नवंबर को कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीट मिलते ही जमा करवाने होंगे प्रमाणपत्र

    अभ्यर्थी को बहुतकनीकी प्रवेश विवरण पुस्तिका में दर्शाए गए सभी दस्तावेजों एवं फीस सहित उपस्थित होना होगा। सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक आवेदन जमा करवाना होगा। तत्पश्चात मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। दोपहर बाद डेढ़ बजे से मेरिट लिस्ट के अनुसार रिक्त सीटों में प्रवेश दिया जाएगा। जिस भी उम्मीदवार को सीट प्राप्त होगी उसे उसी समय सभी प्रकार के प्रमाणपत्र जमा करवाने होंगे।

    अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

    खाली सीटों का विवरण प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए सभी कार्य दिवसों में टोल फ्री नंबर18001808025 सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

    किस निजी संस्थान में कितनी सीटें खाली

    • संस्थान का नाम, खाली सीटें
    • शिवा इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी बिलासपुर, 29
    • एलआर इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी साेलन, 29
    • ग्रीन हिल्स कालेज आफ फार्मेसी सोलन, 8

    स्‍पाट काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं अभ्‍यर्थी

    निदेशक तकनीकी शिक्षा हिमाचल प्रदेश विवेक चंदेल का कहना है सरकारी व निजी संस्थानों में डी फार्मा की 68 सीटों को भरने के लिए 19 नवंबर को स्पाट काउंसलिंग रखी गई है। पात्र अभ्यर्थी संबंधित संस्थानों में जाकर प्रवेश ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    HPBOSE Winter Exam: हिमाचल के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं 28 से, देखिए पूरा शेड्यूल