Shimla Fire Incident: शिमला में बिजली बोर्ड कार्यालय में भड़की आग, आसपास के घर खाली करवाए
Shimla Fire Incident राजधानी शिमला के यूएस क्लब में बिजली बोर्ड के कार्यालय में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।

शिमला, जागरण संवाददाता। Shimla Fire Incident, राजधानी शिमला के यूएस क्लब में बिजली बोर्ड के कार्यालय में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। पूरे भवन को आग ने चपेट में ले लिया। यूएस क्लब स्थित बिजली बाेर्ड के दफ्तर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। शार्ट सर्किट इसका कारण माना जा रहा है। मालराेड से अग्निशमन विभाग की टीम माैके पर पहुंची।
यहां पर कुछ कर्मचारी माैजूद थे, उन्हाेंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हाे सके। देखते ही देखते आग चाराें तरफ फैल गई। ऐसे में पूरा भवन आग की चपेट में आ गया। वहीं, पुलिस के जवान भी माैके पर पहुंच गए।
प्रत्यक्षदर्शी ज्याेति कुमार का कहना है कि वह अपनी गाड़ी काे यूएस क्लब में पार्क कर रहा था। इसी बीच उन्हें धुएं का गुब्बार उड़ता हुआ दिखा। माैके पर पहुंचा ताे देखा आग चाराें तरफ फैल गई थी। हमने आग काे बुझाने के लिए प्रयास किए, लेकिन यह नाकाफी थे।
राजधानी शिमला के यूएस क्लब मैं बिजली बोर्ड के कार्यालय में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है#shimlafire @DainikHim @JagranNews @mygovhimachal #ShimlaNews pic.twitter.com/XWD83Z6Yc4
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) June 20, 2022
लक्कड़ी का बना हुआ दफ्तर, अन्य घराें काे भी खतरा
बिजली बाेर्ड का ये दफ्तर पूरा लकड़ी से बना हुआ है। ऐसे में आग तेजी से फैल रही है। यहां पर साथ में ही एसजेपीएनएल का भी दफ्तर है। कुछ हैरिटेज भवन भी हैं। हालांकि, फायर कर्मियाें ने आग बुझाने के लिए पूरी ताकत झाेंक दी है। लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हाे रहा है। वहीं, एसपी शिमला माेनिका भंटुगरू भी माैके पर पहुंच गई हैं। पुलिस के जवानाें के आसपास के घराें काे भी खाली करवा दिया है। हालांकि, अभी यह पता नहीं लग पाया है कि आग लगने से कितना नुकसान हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।