Shimla Ice Skating Rink: स्केटिंग के शौकीन कर लें तैयारी, शिमला में इस दिन से शुरू हो जाएगा रोमांच का खेल
Shimla Ice Skating Rink राजधानी शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में इन दिनों रिंक को साफ करने का काम शुरू हो गया है। दिसंबर में आइस स्केटिंग रिंक में हर बार की तरह इस बार भी स्केटिंग के सेशन शुरू होना प्रस्तावित हुआ है।

शिमला, जागरण संवाददाता। Shimla Ice Skating Rink, राजधानी शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में इन दिनों रिंक को साफ करने का काम शुरू हो गया है। दिसंबर में आइस स्केटिंग रिंक में हर बार की तरह इस बार भी स्केटिंग के सेशन शुरू होना प्रस्तावित हुआ है। इसके लिए रिंक को एक माह पहले से ही तैयार किया जा रहा है। एक साल से खाली पड़े रहने की वजह से रिंक में बड़ी घास व मैदान में गड्ढे पड़ गए हैं। इस मैदान के साथ स्मार्ट सिटी का काम चला है, इसे भी 29 नवंबर तक पूरा किया जाना है।
दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगा
रिंक में घास को पूरी तरह से काट दिया गया है। इसको समतल करने के लिए रोलर भी चलाया गया है। आइस स्केटिंग रिंक में पड़े गड्ढों को भी पत्थरों के साथ भरा जा रहा है। आइस स्केटिंग प्रशासन ने एक महीने पहले ही पूरी तैयारियां कर ली हैं। दिसंबर के पहले सप्ताह में मौसम ने साथ दिया तो इसे शुरू कर दिया जाएगा।
30 नवंबर तक पूरा होगा स्केटिंग रिंक में सफाई का काम
रिंक के संगठन सचिव पंकज प्रभाकर का कहना है कि 30 नवंबर तक आइस स्केटिंग रिंक में सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा। उम्मीद है कि दिसंबर के पहले सप्ताह से आइस यहां स्केटिंग सेशन भी शुरू हो जाएंगे।
इस बार रिंक में मौसम पर निर्भर करेंगे सेशन
आइस स्केटिंग रिंक में इस साल स्केटिंग के सेशन मौसम पर निर्भर करेंगे। आइस स्केटिग रिंक के प्रशासन की तरफ से उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार दिसंबर के पहले सप्ताह से स्केटिंग के सेशन शुरू कर दिए जाएंगे। परंतु अगर मौसम साफ रहा व ठंड कम रही तो ऐसे में रिंक के सेशन शुरू करने में देरी हो सकती है।
पिछली बार हुए थे 58 सेशन
आइस स्केटिंग रिंक में पिछले साल कुल सेशन 58 हुए थे। इस साल ये सेशन ज्यादा हो सकता हैं। फिलहाल राजधानी में ठंड ज्यादा है। इस कारण उम्मीद अभी तक ज्यादा है कि इस बार सेशन ज्यादा होंगे। ठंड अगर इसी तरह बढ़ती रही तो स्केटिंग के सेंशन इस बार 70 से 80 तक हो सकते हैं।
आइस स्केटिंग रिंक में दूसरे राज्यों से आते हैं सैलानी
शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में हर साल हजारों सैलानी स्केटिंग का आनंद लेने के लिए आते हैं। ऐसें में दिसंबर व जनवरी में सेशन के दौरान ज्यादा संख्या दूसरे राज्यों से आए सैलानियों की ही होती है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि सैसानियों की संख्या कम होती है। लेकिन फिर भी वे स्केटिंग के लिए आते ही रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।