हिमाचल प्रदेश के राशन डिपो में दाल चना मिलेगी चार रुपये सस्ती, चावल और आटा के कोटे में कटौती
Himachal Ration Depot हिमाचल के राशनकार्ड धारकों को डिपो में अब चना की दाल चार रुपये सस्ती मिलेगी जबकि आटे और चावल के कोटे में कटौती कर दी है। अब जुलाई में आटे के कोटे में एक किलो जबकि चावल के कोटे में आधा किलो की कटौती की गई है।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Ration Depot, हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड धारकों को डिपो में अब चना की दाल चार रुपये सस्ती मिलेगी, जबकि आटे और चावल के कोटे में कटौती कर दी है। अब जुलाई में आटे के कोटे में एक किलो, जबकि चावल के कोटे में आधा किलो की कटौती की गई है। गरीब व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत आने वाले करीब 6.50 लाख परिवारों को दाल चना 37 रुपये किलो के स्थान पर 33 रुपये, जबकि एपीएल को 47 रुपये के स्थान पर 43 रुपये किलो मिलेगी। आयकरदाताओं को दाल चना 70 रुपये के स्थान पर 65 रुपये किलो मिलेगी।
गरीब व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत आने वाले करीब 7.10 लाख परिवारों को छोड़ बाकी परिवारों को आटा अब 14 किलो के स्थान पर 13 किलो मिलेगा। यह आटा 9.60 रुपये प्रति किलो दिया जा रहा है। चावल 10 रुपये प्रति किलो की दर से पांच किलो 500 ग्राम के स्थान पर पांच किलो प्रति परिवार एपीएल व आयकर दाताओं को मिलेंगे। माश, मूंगी और मलका के दाम में कोई परिवर्तन नहीं है। यह सब उसी दाम पर मिलता रहेगा।
किस दाम पर क्या मिलेगा
- खाद्य पदार्थ, गरीब, एपीएल, आयकरदाता, बाजार
- सरसों तेल, 151, 156, 175, 180-210
- रिफाइड तेल, 122, 127, 144, 165-175
- साबुत माह, 55, 65, 89, 100-120
- दाल चना, 33, 43, 65, 70-80
- मलका, 60, 70, 98, 90-100
- मूंग, 56, 66, 90, 100-110
क्या कहते हैं मंत्री
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग का कहना है राशन डिपो में मिलने वाले दाल चना के दाम में चार रुपये की कमी हुई है। इससे लाखों राशनकार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। चावल और आटे के कोटा में नियमों के आधार पर बदलाव आता रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।