इंटरनेट मीडिया पर प्यार, लड़के से मिलने ऊना पहुंची रामपुर की युवती, शादी की बात न बनने पर निगला जहर
Girl Suicide In Una Hotel बस स्टैंड ऊना के निकट एक होटल में शिमला जिले के रामपुर बुशहर निवासी 30 वर्षीय युवती ने प्रेम प्रसंग में जहर निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया।

ऊना, संवाद सहयोगी। Girl Suicide In Una Hotel, बस स्टैंड ऊना के निकट एक होटल में शिमला जिले के रामपुर बुशहर निवासी 30 वर्षीय युवती ने प्रेम प्रसंग में जहर निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में युवती की मौत हो गई। युवती की इंटरनेट मीडिया पर ऊना जिला के हरोली के एक सीमांत गांव के निवासी युवक से जान पहचान हुई थी। बाद में उनमें प्यार हो गया। युवक काम के सिलसिले में विदेश गया था। युवती बद्दी के एक उद्योग में नौकरी करती थी। इन दोनों के बीच बात शादी तक पहुंच गई।
युवक विदेश से छुट्टी लेकर घर आया तो उसकी प्रेमिका ऊना के एक होटल में पहुंच गई। उससे मिलने के लिए युवक भी मां सहित आया था। इस बीच शादी के लिए बात न बनी तो युवती ने जहर निगल लिया। युवक व उसकी मां ने युवती को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया था। ऊना के एएसपी प्रवीन धीमान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।