LPG Cylinder Rates: व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर के दाम में आई कमी, हिमाचल में यह है नया रेट
LPG Cylinder Rates पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी हुई कीमतों से आम आदमी का जीना दुभर हो गया है। ऐसे में आम आदमी की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि कंपनियों ने आज गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। व्यवसायिक गैस सिलेंडर 132 रुपये सस्ता किया गया है।
धर्मशाला, जारगण संवाददाता। LPG Cylinder Rates, पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी हुई कीमतों से आम आदमी का जीना दुभर हो गया है। ऐसे में आम आदमी की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि कंपनियों ने आज गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। व्यवसायिक गैस सिलेंडर 132 रुपये सस्ता किया गया है। धर्मशाला में अब व्यवसायिक गैस सिलेंडर 2360 रुपये का और घरेलू गैस का सिलेंडर 1076 रुपये का मिल रहा है। धर्मशाला में अनिल गैस सर्विस के मुताबिक धर्मशाला में वर्तमान में इस मूल्य पर सिलेंडर दे रहे हैं। वहीं पेट्रोल व डीजल की कीमतों में उछाल आया है। पेट्रोल में नौ पैसे और डीजल में चार पैसे की कमी आई है।
हालांकि गैस की कीमतों में पहली जून को कमी आई है। ढाबा, होटल व चायपान की दुकान चलाने वालों के लिए यह राहत की खबर हैं। इंडियन आयल कारपोरेशन की गैस एजेंसी दाड़ी ने बताया कि व्यवसायिक सिलेंडर 2360 रुपये है और इसमें 132 रुपये की कमी आई है। जबकि पिछले माह यह मूल्य 2492 रुपये था, जबकि घरेलू गैस सिलेेंडर का वही मूल्य है। घरेलू गैस के सिलेंडर के दाम कम नहीं हुए हैं। यह नई दरें आज सुबह से लागू हो गई हैं। हालांकि बात करें पेट्रोल व डीजल की तो पेट्रोल व डीजल के मूल्य में भी आज इजाफा हुआ है। सिर्फ व्यवसायिक गैस सिलेंडर के मूल्य में कमी आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।