गगरेट में ढाबे में खराब खाना देने पर पंजाब पुलिस के अधिकारी ने की शिकायत, मना करने पर भी रोक दी बस
Himachal Pradesh News हिमाचल परिवहन निगम की बसों में सफर करने वालों को ढाबों में खराब खाना देने की शिकायतों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। 15 दिन पहले ही पंजाब के एक व्यक्ति ने एचआरटीसी के शिकायत नंबर पर खराब खाना परोसने की शिकायत की थी।

धर्मशाला/बैजनाथ, जागरण टीम। Himachal Pradesh News, हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में सफर करने वालों को ढाबों में खराब खाना देने की शिकायतों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। 15 दिन पहले ही पंजाब के एक व्यक्ति ने एचआरटीसी के शिकायत नंबर पर ढलियारा में खराब खाना परोसने की शिकायत की थी। इस पर निगम ने उक्त ढाबे को निगम का अधिकृत ढाबा न होने का हवाला देकर शिकायत को नजरअंदाज कर दिया था। अब बैजनाथ डिपो की बस में सफर कर रहे पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने गगरेट में निगम की बस के रुकने वाले ढाबे के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ता एडीसीपी लुधियाना मनीश सूद ने बताया कि वह 13 जून को लुधियाना से नगरोटा बगवां अपने परिवार के साथ आ रहे थे। कार के खराब होने के कारण रात 8 बजे लुधियाना-बैजनाथ रूट की बस में सवार हुए। रात को गगरेट बस स्टैंड के समीप ढाबे पर बस रोकी गई और चालक-परिचालक ने यात्रियों को खाने-पीने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ढाबे में खराब खाना परोसा गया। उन्होंने बस चालक व परिचालक से गाड़ी रोकने पर आपत्ति जताई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
उन्होंने बताया सफर के दौरान बेटे की तबीयत खराब हो गई। कांगड़ा में बस से उतरकर निजी अस्पताल में बेटे का उपचार करवाने के बाद घर नगरोटा बगवां पहुंचे। उन्होंने कहा निगम की बसों के लिए जो ढाबे अधिकृत किए गए हैं उनकी जांच होनी चाहिए।
उधर, परिवहन निगम के बैजनाथ डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक नितेश शर्मा ने बताया बैजनाथ-लुधियाना रूट पर जाने वाली बस सुबह गगरेट में ब्रेकफास्ट के लिए रुकती है। यह नान स्टाप बस सेवा है और रात को आठ बजे बैजनाथ के लिए आती है। गगरेट में खाने पीने और रुकने के लिए कोई भी ढाबा अधिकृत नहीं है। मामला ध्यान में आया है और इसकी जांच की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।