Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kinner Kailash Yatra: किन्नर कैलाश यात्रा के लिए आनलाइन बुकिंग शुरू, पहली से 15 अगस्‍त तक चलेगी यात्रा

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 11:51 AM (IST)

    Kinner Kailash yatra किन्नौर जिले की प्रस्तावित किन्नर कैलाश यात्रा की तैयारियों के लिए बुधवार को समीक्षा बैठक एसडीएम कल्पा एवं जिला पर्यटन अधिकारी डा. मेजर शशांक गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। पहली बार किन्नर कैलाश यात्रा की आनलाइन बुकिंग की सुविधा दी जा रही हैं

    Hero Image
    किन्नर कैलाश यात्रा की आनलाइन बुकिंग की सुविधा दी जा रही हैं

    रिकांगपिओ, संवाद सहयोगी। Kinner Kailash yatra, किन्नौर जिले की प्रस्तावित किन्नर कैलाश यात्रा की तैयारियों के लिए बुधवार को समीक्षा बैठक एसडीएम कल्पा एवं जिला पर्यटन अधिकारी डा. मेजर शशांक गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। डा. शशांक ने कहा कि प्रशासन की ओर से पहली बार किन्नर कैलाश यात्रा की आनलाइन बुकिंग की सुविधा दी जा रही हैं और किन्नर कैलाश यात्रा आनलाइन बुकिंग आरंभ हो चुकी है। अधिकतर स्लाट बुक हो चुके हैं, वहीं श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए आफलाइन पंजीकरण की संख्या बढ़ाकर अब 25 कर दी गई है, जबकि पहले एक दिन में केवल 15 लोगों का ही पंजीकरण किया जा रहा था। यह यात्रा पहली से 15 अगस्त तक होनी प्रस्तावित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा यात्रा के दौरान मौसम की स्थिति को देखते हुए यात्रा स्थगित भी की जा सकती है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को गणेश पार्क, वन विभाग, पुलिस, होमगार्ड, जलशक्ति विभाग व टूरिज्म विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किन्नौर कैलाश यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए अपने विभाग से संबंधित कार्यों को पूरा कर लें। यात्रा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए एसडीएम कार्यालय या जिला आपदा प्रबंधन कमेटी के नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है।

    यह पंजीकरण अस्थायी होगा और पंजीकरण के बाद पंजीकृत व्यक्ति की तांगलिंग में स्वास्थ्य जांच की जाएगी व चिकित्सा जांच में फिट पाए जाने पर ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। इस दौरान यात्री को अपने साथ अपना पहचानपत्र साथ लाना होगा।