कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक ने अर्जित किया 87 करोड़ 57 लाख से अधिक लाभ, चेयरमैन ने इन्हें दिया श्रेय
Kangra Cooperative Bank Profits कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि वर्ष 2021-22 में संस्थान ने 87 करोड़ 53 लाख 76 हजार व 769 रुपये का लाभ अर्जित किया है। इसका सारा श्रेय बैंक के अधिकारियों कर्मचारियों व चपरासी तथा चौकीदार को जाता है

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Kangra Cooperative Bank Profits, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि वर्ष 2021-22 में संस्थान ने 87 करोड़, 53 लाख, 76 हजार व 769 रुपये का लाभ अर्जित किया है। इसका सारा श्रेय बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों व चपरासी तथा चौकीदार को जाता है जिन्होंने पूरी ईमानदारी व लग्न के साथ बैंक के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि जब 2018 में उन्होंने अध्यक्ष पद की बागडोर नवंबर माह में संभाली थी तो बैंक घाटे में था आज खुशी है कि बैंक लाभ में है और आने वाले समय में बैंक और प्रगति करे इस दिशा में कदम उठाए गए हैं, रोडमैप तैयार किया गया है, जिसके तहत सभी अधिकारी व कर्मचारी मेहनत कर रहे हैं।
अर्जित लाभ में बैंक के अधिकारी, कर्मचारियों सहित चपरासी व चौकीदार तथा चालक तक की मेहनत व ईमानदारी शामिल है। डा. राजीव भारद्वाज यहां केसीसी बैंक मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्होंने वर्ष 2018 नवंबर माह में बैंक के अध्यक्ष पद का दायित्व संभाला था और मार्च माह में 2018-19 की वैलेंसशीट प्रकाशित हुई थी। जिसमें बैंक का घाटा 45 करोड़16 लाख 34 हजार 957 रुपये था। वर्ष 2019-20 की वैलेंसशीट में घाटा 40,33,27,234 रुपये रह गया।
साढ़े पांच करोड़ के करीब घाटा कम किया। इसी तरह से वर्ष 2020-21 में जब वैलेंसशीट प्रकाशित हुई तो संस्थान तीन करोड़ 46 लाख पांच हजार 723 रुपये लाभ में पहुंच गया। अब इस बार अभी अभी वैलेंसशीट प्रकाशित हुई है संस्थान ने 87 करोड़, 53 लाख, 76 हजार 769 रुपये का लाभ अर्जित किया है। करीब साढ़े 87 करोड़ का लाभ अर्जित किया है। ऐसे में उन्हें संतोष है और कुशी भी है। इसका श्रेय अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों सभी को जाता है। जिसमें पिछली सारी हानि को कम कर लाभ प्राप्त किया। अध्यक्ष होने के नाते सोच बता सकते हैं पर मेहनत तो अधिकारियों व कर्मचारियों ने की है। ग्राम व गरीब से जुड़ी हुई योजनाओं में बैंक अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति में 29,608 मामले, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 82470 मामले, अटल पेंशन योजना के तहत 2864 मामले इनरोल किए। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में सहकारी बैंक, राष्ट्रीय बैंकों से अलग काम करता है। इस योजना के तहत सिक्योरिटी लेता है। 991 मामले आए थे, जिनमें से 580 मामले मंजूर हुए और शेष रिजेक्ट हुए। जिनमें त्रुटियां थी। 2021-22 में वर्किंग केपिटल 15,373.30 करोड़ है।
बैंक एनपीए को कम करने की दिशा में बढ़ेगा आगे
बैंक के अध्यक्ष डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि एनपीए की कमी कैसे की जाए इस दिशा में कदम उठाएंगे। इसके लिए रोडमैप तैयार है उसके तहत काम करेंगे। 15 जुलाई से यूपीआइ प्रोजेक्ट पूरा होने की संभावना है। यह प्रोजेक्ट भी अंतिम स्टेड पर है तकरीबन फाइनल है। यूपीआइ के बाद बैंक को और विस्तार मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।