HPBOSE 12th Result Toppers: करसोग स्कूल की दो छात्राएं मेरिट, साहिबा और अर्शिया ने टाप-10 में बनाई जगह
HPBOSE 12th Result Toppers प्रदेश भर में टाप-10 में रुट मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल करसोग की दो छात्राएं स्थान पाने में कामयाब रही हैं। इसमें कॉमर्स संकाय में साहिबा कश्यप ने 479 अंक लेकर प्रदेशभर में आठवां स्थान हासिल किया है

करसोग, कुलभूषण वर्मा। HPBOSE 12th Result Toppers, शनिवार को स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा बाहरवी कक्षा की तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। इसमें प्रदेश भर में टाप-10 में रुट मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल करसोग की दो छात्राएं स्थान पाने में कामयाब रही हैं। इसमें कॉमर्स संकाय में साहिबा कश्यप ने 479 अंक लेकर प्रदेशभर में आठवां स्थान हासिल किया है, जबकि विज्ञान संकाय में अर्शिया ने प्रदेश भर में 483 अंक हासिल कर दसवां स्थान हासिल किया है।
कॉमर्स विषय में आठवां स्थान हासिल करने वाली साहिबा कश्यप इस कामयाबी का श्रेय अपने टीचर्स और माता-पिता को दिया है। वही उनका कहना है कि स्कूल का माहौल सौहार्दपूर्ण होने के चलते ही यह संभव हो पाया है। आगे चलकर साहिबा सिविल सेवा में जाना चाहती हैं। साहिबा के पिता सहकारी सेवाएं से सेवानिवृत्त हैं। वे एक भाई और दो बहनें हैं।
वहीं अर्शिया ने इस कामयाबी का श्रेय अपने टीचर सुमित को देते हुए कहा कि उनके द्वारा हर समय उन्हें मोटिवेट किया गया तभी यह संभव हो पाया। साथ ही इसका श्रेय स्कूल के सभी टीचर और अपने माता पिता को भी दिया है। अर्शिया भविष्य में डाक्टर बनना चाहती है। जिसके अभी से ही नीट की तैयारियों में जुट गई है। अर्शिया के पापा व्यवसायी हैं और माता निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। रूट माडल पब्लिक स्कूल से लगातार तीसरी बार कॉमर्स विषय में छात्राएं टॉप टेन में छा रही हैं। सत्र 2018-19 में अंजली ने 473 अंक हासिल कर दसवां स्थान हासिल किया था, जबकि सत्र 2020-21में आस्था शर्मा ने 478 अंक लेकर आठवां स्थान हासिल किया था। इस तरह अब लगातार तीसरी बार साहिबा कश्यप ने 479 अंक हासिल कर आठवां स्थान हासिल किया है।
स्कूल प्रिंसिपल नरेंद्र शर्मा ने कहा प्रदेशभर में टाप टेन में हमारे स्कूल की दो छात्राओं ने स्थान हासिल किया है, जो स्कूल को और पूरे करसोग को गौरवान्वित करने वाला क्षण है। दोनों छात्राओं साहिबा कश्यप और अर्शिया को स्कूल की तरफ से इस कामयाबी के लिए ढेरों सारी शुभकामनाएं और वो दोनों और ऊंचाइयों को छुएं इसी की कामना है। साथ ही स्कूल के टीचर्स को भी इस कामयाबी के लिए ढेरों सारी शुभकामनाएं, जिन्होंने पूरे सत्र के दौरान सराहनीय योगदान देकर छात्राओं को इस मुकाम पर पहुंचाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।