Corona ALERT: बुखार और ILI ने जकड़े बच्चे, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी, कोरोना के मामले भी बढ़े
Himachal Corona ALERT बुखार ने बच्चों को जकड़ना शुरू कर दिया है। कोविड के मामले भी एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में लगातार दो दिन से बीस से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। अस्पतालों में बच्चों की ओपीडी के बाहर लाइनें लग रही हैं।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Himachal Corona ALERT, बुखार ने बच्चों को जकड़ना शुरू कर दिया है। कोविड के मामले भी एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में लगातार दो दिन से बीस से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यही कारण है कि जिला कांगड़ा अस्पतालों मे बच्चों की ओपीडी के बाहर लाइनें लग रही हैं। बहुत से बच्चे बुखार से ग्रस्त हैं। जिला में कोरोना के मामले भी बढ़ने लगे हैं। ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है और स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवायजरी जारी कर दी है। विभाग ने सभी लोगों को कोरोना से निपटने किए एहतियात बरतने को कहा है। बुखार के बढ़ते मामले व कोरोना महामारी को लेकर लोगों को किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन एहतियात रखने व ऐहतियाती कदम उठाने की जरूरत है।
धर्मशाला अस्पताल में बढ़ी बच्चों की ओपीडी
क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला की बात करें तो यहां बच्चों की ओपीडी बढ़ गई है 150 से 200 तक बच्चे प्रतिदिन अस्पताल में उपचार के लिए आ रहे हैं। बढ़ती हुई गर्मी भी इसका एक प्रमुख कारण हो सकता है। लेकिन कोरोना महामारी के भी मामले आ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को मास्क पहने व एक दूसरे से उचित दूरी रखने कोविड अनुरूप व्यवहार की पालना का संदेश दे रहे हैं।
यह बोले स्वास्थ्य अधिकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि हाल के दिनों में राज्य के साथ-साथ जिला कांगड़ा में नए कोविड मामलों में मामूली वृद्धि देखी गई है, हालांकि रिपोर्ट किए गए अधिकांश मामलों में हल्के लक्षण हैं। विशेष रूप से बच्चों में बुखार और आइएलआइ के मामलों में भी वृद्धि देखी गई है। इसे देखते हुए कोविड के उचित व्यवहार का पालन करना, खुद को अलग-थलग करना और बुखार और आइएलआइ (इन्फुलेंजा लाइक इलनेस) सर्दी, खांसी व जुकाम के लक्षणों के मामले में अपना परीक्षण करवाना महत्वपूर्ण है। तुरंत अपना टीकाकरण कराएं। जरूरत स्थिति से अवगत होने की है न कि घबराने की। घबराएं नहीं बस एहतियात रखें व एहतियाती कदम उठाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।